उत्तरप्रदेश
स्कूल के बच्चों की बस में भी अब राम आएंगे
पिकनिक मनाने जा रहे बच्चे अपनी बस में राम आएंगे भजन गाते दिख रहे हैं । ये बच्चे उत्तरप्रदेश के हरदोई शहर के नामी The Cambridge School के हैं जो गुरुवार सुबह अपने स्कूल के तरफ से पिकनिक मनाने जा रहे हैं राजधानी लखनऊ को । छोटे छोटे बच्चे और उनके टीचर्स इस बस में राम आयेगें तो अंगना सजायेंगे जैसे भजन गाकर मस्त मगन लग रहे हैं । गौरतलब ये भी है कि ये बच्चे जिस द कैम्ब्रिज स्कूल में पढ़ते हैं वहां की चेयरपर्सन उत्तरप्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी हैं जो स्वंय भी अत्यंत ही धार्मिक प्रवत्ति की मानी जाती हैं ।
बच्चों का राम नाम मे रचने , रमने और गुनगुनाते हुए का ये वीडियो वायरल है ।