पिछले दौरे की हार से इंग्लैंड को सबक, 2 गेंदबाजों ने कर दिया था अंग्रेजों का सफाया, गलतियों से बचना चाहेगी टीम

पिछले दौरे की हार से इंग्लैंड को सबक, 2 गेंदबाजों ने कर दिया था अंग्रेजों का सफाया, गलतियों से बचना चाहेगी टीम

भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड के लिए टेस्ट सीरीज में नया कारनामा करने का मौका लेकर आया है. पिछली दो विदेशी सीरीज में से एक में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को उसे घर पर घुसकर मारा वहीं न्यूजीलैंड को भी उसकी धरती पर हराया. श्रीलंका के खिलाफ भी टीम को दौरे पर बड़ी कामयाबी मिली थी. हालांकि भारत में कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैक्कुलम जीत हासिल करना आसान नहीं होने वाला. पिछली सीरीज के दौरान भी इंग्लैंड ने दमदार शुरुआत की थी लेकिन फिर टीम इंडिया के पलटवार के आगे बुरी तरह से पस्त हो गई.

टीम इंडिया के खिलाफ घर पर कोई भी विदेशी टीम पिछले 12 साल में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को धोया है. पिछले 46 टेस्ट मैच में भारत ने घर पर 36 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि 3 मैच में हार का सामना किया है. इस दौरान 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत ने घर पर लगातार 16 टेस्ट सीरीज जीती है. इंग्लैंड को भी पिछली बार 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार मिली थी.

जीत से आगाज और हार पर खत्म

इंग्लैंड ने पिछले दौरे पर भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 227 रन की बड़ी जीत से आगाज किया था लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन मुकाबलों में हार मिली. इंग्लिश टीम को पिछली सीरीज में मिली हार से सबक लेते हुए हाथ आए मौके पर चौका लगाना होगा. भारत ने पिछली बार 0-1 से पीछे होने के बाद दूसरे मुकाबले में 317 रन, 10 विकेट और पारी और 25 रन की बड़ी जीत के साथ पलटवार किया था.

स्पिन आक्रमण के खिलाफ सबक लेकर उतरना होगा

पिछली सीरीज की बात करें तो भारत दौरे पर हमेशा की तरह स्पिनर ने अंग्रेजों को जमकर परेशान किया था. सीरीज में बढ़त लेने के बाद आर अश्विन और अक्षर पटेल की फिरकी के आगे पूरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी पस्त हो गई थी. 3 मुकाबलों में 60 में से 50 विकेट इस जोड़ी ने झटके थे. सीरीज के दौरान अश्विन ने 32 जबकि अक्षर ने 27 विकेट झटके थे. अंग्रेज अगर भारतीय स्पिन का काट निकाल पाए तो ही उनकी जीत संभव हो पाएगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *