भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका लगा. जब विराट कोहली पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए. बोर्ड ने कहा कि विराट निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहला दो टेस्ट नहीं खेलेंगे. विराट के बाहर होने के बाद कई दिग्गजों ने उनके फैसले का सम्मान किया. विराट के साथी एबी डिविलियर्स भी उनकी तारीफ में उतरे.
एबी डिविलियर्स ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा,” किसी को नहीं पता है कि क्या हुआ है. लेकिन मैं जानता हूं कि हमें जल्द ही कुछ अच्छा सुनने को मिलेगा. जब विराट पर्सनल रीजन के कारण ब्रेक ले रहे हैं तो इसमें एक अच्छा कारण छिपा है. हो सकता है कि वे थक गए हो और उन्हें रेस्ट की जरूरत हो. वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ये भी हो सकता है कि उनकी फैमिली किसी परेशानी में हो. मैं जल्द ही पता कर लूंगा. लेकिन आप लोगों को नहीं बताउंगा. उसकी दोस्ती मेरे लिए काफी इंपोर्टेंट है.”
केविन पीटरसन ने भी की थी फैसले की रिस्पेक्ट
केविन पीटरसन ने विराट के फैसले को लेकर एक्स अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा था कि अगर एक स्पोर्ट्समैन पर्सनल रीजन की वजह से अपना नाम वापस लेता है तो उसका सम्मान करो. बता दें कि कोहली और केविन काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान.