Uttar Pradesh: 80 किलो की तलवार, दर्शन के लिए खत्म ना होने वाली कतार…राम मंदिर में तीसरे दिन भी भक्तों का रेला

Uttar Pradesh: 80 किलो की तलवार, दर्शन के लिए खत्म ना होने वाली कतार…राम मंदिर में तीसरे दिन भी भक्तों का रेला

अयोध्या राम मंदिर के लिए भक्तों ने अपना खजाना खोल दिया है. देश भर से भक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और जी खोलकर दान कर रहे हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र से आए कुछ भक्तों ने रामलला को 80 किलो वजनी तलवार भेंट किया है. 7 फीट और तीन इंच लंबी यह तलवार बिजली के समान चमकदार है. माना जा रहा है कि इससे पत्थर पर भी वार किए जाएं तो उसके टुकड़े हो सकते हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इन भक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हुए तलवार का दान स्वीकार कर मंदिर में रखवा दिया है.

बता दें कि बुधवार को ही ट्रस्ट ने एक रिपोर्ट जारी की थी. इसमें रामलला के खजाने में दो दिनों के अंदर मिले दान का ब्यौरा दिया था. इसमें बताया था कि महज दो दिन में ही रामलला को तीन करोड़ 17 लाख रुपये का दान मिला है. यह रिपोर्ट बुधवार सुबह तक की थी. जबकि इसके बाद भी भक्तों के दान का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में महाराष्ट्र के भक्तों द्वारा दी गई यह तलवार भी है. मंदिर प्रशासन के मुताबिक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन का आज गुरुवार को तीसरा दिन है.

तीसरे दिन भी भक्तों की लंबी कतार

बुधवार की तरह आज भी सुबह तीन बजे से राम भक्तों की भीड़ मंदिर के बाहर जुटी है. सात बजे कपाट खुलने के बाद से भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है और व्यवस्थित तरीके से भक्त रामलला के दर्शन कर रहे हैं. चूंकि पहले दिन थोड़ी अव्यवस्था हो गई थी, ऐसे में आज पुलिस और मंदिर प्रशासन पहले से अलर्ट है. मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे रामभक्तों की तीन कतारें लगवाई गई हैं. आज भी कपाट खुलने से पहले मंदिर के बाहर भक्तों की संख्या 30 हजार से अधिक थी.इसके चलते तीनों कतारें मंदिर के पीछे करीब एक किमी लंबी हो गई थीं.

प्रशासन ने दी धैर्य रखने की अपील

मंदिर प्रशासन के मुताबिक एक तरफ आगे की तरफ से भक्त मंदिर में घुसते जा रहे हैं, बावजूद इसके पीछे की तरफ तीनों कतारें छोटी होने के बजाय और बढ़ती चली जा रही हैं. बताया जा रहा है कि तीसरे दिन मंदिर में भक्तों का तांता टूटने का नाम नहीं ले रहा और अभी भी बड़ी संख्या में भक्त राम मंदिर की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं. हालांकि पुलिस और प्रशासन की ओर से भीड़ को देखते हुए लगातार आग्रह किया जा रहा है कि थोड़ा रूक कर आए. खासतौर पर दिव्यांगों और बुजुर्गों को तो दो सप्ताह बाद ही रामलला के दर्शन के लिए आने का आग्रह किया गया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *