अथिया के पिता सुनील शेट्टी बॉलीवुड के मशहूए एक्टर होने के साथ-साथ एक क्रिकेट लवर भी हैं. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अन्ना के नाम से लोकप्रिय सुनील शेट्टी ने बेटी के विवाह के बाद कहा था, राहुल मेरे लिए बेटे जैसेे हैं लेकिन जहां तक पसंदीदा क्रिकेटर की बात हैं तो आज के समय में विराट कोहली मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं.टारगेट चेज करने में विराट का कोई सानी नहीं है. बता दें, राहुल और अथिया दो साल से अधिक समय तक डेट करने के बाद विवाह बंधन में बंधे हैं. कर्नाटक से होने के कारण दोनों के बीच पहचान हुई और बाद में ये एक-दूसरे को पसंद करने लगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक कॉमन फ्रेंड ने राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी(Athiya Shetty) को मिलवाया था और 2019 से दोनों रिलेशनशिप में थे. दोनों ने अपनी लवस्टोरी को शुरुआत में सीक्रेट रखा और करीब एक साल गुजरने के बाद ही लोगों को इस बारे में जानकारी लगी. हालांकि इस दौरान पोस्ट किए जाने वाले फोटोज से फैंस को इन दोनों के बीच कुछ पकने की अंदाजा लगने लगा था. डिजाइनर विक्रम फडनीस की ओर से अथिया से सोशल मीडिया पर केएल राहुल से जुड़ा सवाल पूछने के बाद भी लोगों को इस बारे में जानकारी लगी थी.
2019 के अंत में कुछ अन्य दोस्तों के साथ थाईलैंड में इन दोनों ने न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था और इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. यह अथिया थीं जिन्होंने 2020 में सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिये इस रिलेशन पर मुहर लगाई. 18 अप्रैल 2020 को राहुल के बर्थडे पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर KL के साथ फोटो पोस्ट की थी जिसमें दोनों साथ में मुस्कुराते नजर आ रहे थे. इस फोटो के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लिखा था, हैप्पी बर्थडे माय परसन. इसके साथ लव की इमोजी के साथ आगे केएल राहुल का नाम था.
एक एड के शूट में भी अथिया और राहुल एक साथ नजर आए थे. सुनील शेट्टी के बेटे अहान की डेब्यू फिल्म तड़प की 2021 में स्क्रीनिंग के दौरान भी ये दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे. इसके बाद कई मौकों पर इन्हें साथ में देखा गया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमर की चोट के कारण राहुल को भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था और 2022 में जर्मनी में उनकी सर्जरी हुई थी.सर्जरी के लिए अथिया भी राहुल के साथ जर्मनी गई थीं.
अथिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में राहुल की जमकर तारीफ करते हुए अपने लव अफेयर के बारे में बात की है. Cosmopolitan के साथ बातचीत में अथिया ने कहा था ,हमारे व्यक्तित्व बहुत अलग हैं और ईमानदारी से कहूं तो यही वह चीज है जो हमें संतुलित करती है. हालांकि हमारे वैल्यू सिस्टम एक जैसे हैं और एक-दूसरे को अहमियत देने की आदत के कारण हम एक-दूसरे से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि राहुल धैर्यवान हैं, उसकी इस खासियत मुझे बहुत पसंद है. वह हमेशा किसी व्यक्ति या हालात के पॉजिटव पहलू पर ही ध्यान देता है और यह वह गुण है जिसमें जिंदगी को लेकर मेरी सोच को भी बदलने में अहम भूमिका निभाई है.
अथिया शेट्टी के फिल्मी करियर की बात करें तो 2015 में फिल्म हीरो से सूरज पंचोली के अपोजिट अपने करियर की शुरुआत की थी. ‘हीरो’ को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. सलमान ने दो नए-नवेले स्टारकिड्स पर पैसे लगाने का जोखिम उठाया था, लेकिन ‘हीरो’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. बाद में वे मुबारकां नवाबजादे,और मोतीचूर चकनाचूर में भी सुनहरे परदे पर नजर आई थीं लेकिन उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी थी. अथिया की एक्टिंग को भी लोगों ने पसंद नहीं किया था और उनका फिल्मी करियर परवान नहीं चढ़ सका था.
दिसंबर 2014 में डेब्यू करने वाले केएल राहुल का करियर इंजुरी से प्रभावित रहा है. 9 साल से अधिक समय के क्रिकेटर करियर में उन्होंने 49 टेस्ट, 75 वनडे और 72 टेस्ट खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में 33.59 के औसत से 2755 रन (आठ शतक), वनडे में 50.35 के औसत से 2820 रन (सात शतक) और टी20I में 37.75 के औसत से 2265 रन उनके नाम पर दर्ज हैं. वर्ल्डकप 2023 में विकेटकीपर बैटर के तौर पर राहुल भारतीय टीम का हिस्सा थे. इसी साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्डकप की भारतीय टीम में स्थान बनाने के भी वे प्रबल दावेदार हैं. टी20 वर्ल्डकप से पहले वे आईपीएल 2024 में जौहर दिखाते नजर आएंगे. राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के कप्तान हैं.