New Delhi: क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत पर आया ऋषभ पंत का नाम, कपिल-धोनी छूटे पीछे

New Delhi: क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत पर आया ऋषभ पंत का नाम, कपिल-धोनी छूटे पीछे

क्रिकेट में जब भी भारतीय टीम की सबसे बड़ी उपलब्धि की बात आती है तो वर्ल्ड कप याद आता है. खासकर वर्ल्ड कप 1983 की जीत. माना जाता है कि इस जीत के बाद ही क्रिकेट देश में धर्म के तौर पर लोकप्रिय हो गया. इसके बाद तो भारत ने 2007 और 2011 में भी वर्ल्ड कप जीता. 1985 में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती. लेकिन रवि शास्त्री की मानें तो इनमें से किसी भी जीत को क्रिकेट में सबसे बड़ी उपलब्धि नहीं है. रवि शास्त्री ने बीसीसीआई अवॉर्ड्स समारोह में एक सवाल के जवाब में जिस जीत को भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा मॉमेंट बताया, उसके हीरो ऋषभ पंत थे.

बीसीसीआई (BCCI) ने भारत-इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से ठीक पहले अवॉर्ड सेरेमनी (Award Ceremony) आयोजित की. इस समारोह में शुभमन गिल को बेस्ट इंडियन क्रिकेटर ऑफ 2022-23 के अवॉर्ड से नवाजा गया. पूर्व कोचरवि शास्त्री (Ravi Shastri) और फारुख इंजीनियर को सीके नायुडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (CK Nayudu Lifetime Achievement Award) दिया गया. सीके नायुडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड विजेता को 25 लाख रुपए और ट्रॉफी दी गई.

India Playing XI: विराट की जगह टीम में कोई भी आए, बैठेगा बेंच पर! भारत की प्लेइंग इलेवन तय

समारोह के दौरान रवि शास्त्री से होस्ट हर्ष भोगले ने पूछा कि यदि आपसे भारतीय क्रिकेट का बेस्ट मॉमेंट पूछा जाए तो आप किसे कहेंगे. रवि शास्त्री ने इसके जवाब में कहा, ‘भारत ने 1983 में वर्ल्ड कप जीता. फिर 1985 में ऑस्ट्रेलिया में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत मिली. बतौर कॉमेंटेटर 2007 और 2011 में विनिंग मॉमेंट पर कॉमेंट्री की और धोनी को छक्का मारते देखा. लेकिन मेरे लिए भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा मॉमेंट गाबा में आया. जब ऋषभ पंत ने विनिंग रन बनाया.’

रवि शास्त्री गाबा में जिस विनिंग रन की बात कर रहे थे, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की बात है. भारत ने 2021 में गाबा टेस्ट जीतकर ही ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी. भारत ने 328 रन का लक्ष्य हासिल कर यह मैच जीता था. ऋषभ पंत ने 89 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया था. भारत ने इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीत ली थी.

Leave a Reply

Required fields are marked *