महज तीन दिन पहले हैदराबाद की पिच पर सवाल उठाने वाले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन के सुर बदलते नजर आ रहे हैं. पीटरसन एक दिन पहले ही भारत पहुंचे और उन्होंने जय श्रीराम कहकर अभिवादन किया. केविन पीटरसन भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कॉमेंट्री करते नजर आ सकते हैं. भारत-इंग्लैंड (India vs England) के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाना है.
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार रहे हैं. भारत के खिलाफ भी इस बैटर का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. पीटरसन एक दिन पहले तक दक्षिण अफ्रीका में थे. वे मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका से भारत रवाना हुए.
केविन पीटरसन ने इस दौरान ट्वीट किया, ‘मुझे मौका देने के लिए शुक्रिया, दक्षिण अफ्रीका. साउथ अफ्रीका टी20 लीग का हिस्सा बनकर मुझे बहुत अच्छा लगा. अब भारत जाने का वक्त है, जहां गुरुवार से बड़ी टेस्ट सीरीज होने वाली है.’ केविन पीटरसन ने इस पोस्ट के तकरीबन 4 घंटे बाद एक और पोस्ट किया. इस बार उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘जय श्री राम.’
केविन पीटरसन वैसे तो पहले भी हिंदी में कई ट्वीट कर चुके हैं. हालांकि, कई यूजर उनके जय श्री राम वाले ट्वीट को अयोध्या के राम मंदिर से जोड़कर देख रहे हैं. कई यूजर्स ने पीटरसन के जवाब में अयोध्या में विराजमान भगवान राम की तस्वीर शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
इससे पहले केविन पीटरसन ने हैदराबाद की पिच पर सवाल उठाए थे, जिस पर भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच होना है. पीटरसन ने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘मुझे इस बात पर बिलकुल यकीन नहीं कर सकता कि हैदराबाद की पिच पहले दिन से टर्न नहीं करेगी.’