Uttar Pradesh: 15 दिन पहले खरीदी नई कार बैराज तोड़ रामगंगा नदी में गिरी, 4 की मौके पर मौत

Uttar Pradesh: 15 दिन पहले खरीदी नई कार बैराज तोड़ रामगंगा नदी में गिरी, 4 की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार की शाम दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक कार रामगंगा नदी पर बने बैराज की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई. यह हादसा जिस स्थान पर हुआ, वहां नदी की गहराई करीब 35 फीट है. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने कार में सवार एक व्यक्ति को जिंदा बचा लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नदी में से बाहर निकाला है.

सभी मृतकों के शव अस्पताल पहुंचा दिए गए हैं. घटना शेरकोट थाना क्षेत्र के हरेवली इलाके में मंगलवार देर शाम का है. घटना के वक्त कार में सवार लोग रामगंगा नदी पर बने बैराज पुल को पार कर रहे थे. बताया जा रहा है कि उस समय कोहरा खूब था. ऐसे में इनकी गाड़ी जैसे ही गेट नंबर-20 के पास पहुंची, अचानक से ड्राइवर का नियंत्रण छूट गया. जब तक गाड़ी में सवार लोग कुछ समझ पाते, इनकी गाड़ी रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई.

एक युवक जिंदा बचा, चार की मौत

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी. लोगों ने तुरंत नदी में कूद कर कार सवारों को बचाने की भी कोशिश की. हालांकि बड़ी मुश्किल से एक व्यक्ति को बाहर निकाला जा सका. बाकी के चार लोग गाड़ी के अंदर ही फंसे रह गए और नदी में डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई. राम में करीब नौ बजे तक पुलिस ने गाड़ी समेत सभी मृतकों के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया गया है.

नुमाइश देखने गए थे पांच लोग

आज दोपहर में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस के मुताबिक कार सवारों दो लोग नूरपुर छीबरी के ग्राम प्रधान रऊफ अहमद के बेटे सिकंदर (20) और माहरुफ (28) हैं. ये दोनों मंगलवार की शाम को नुमाइश देखने के लिए अफजलगढ़ गए थे. इनके साथ गांव के ही तीन युवक खुर्शीद (38), अब्दुल रशीद (23) और फैसल (22) भी थे. इस हादसे में सिकंदर को तो बचा लिया गया है.

15 दिन पहले खरीदी थी कार

बाकी चारों लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक ग्राम प्रधान रऊफ अहमद ने 15 दिन पहले ही नई कार खरीदी थी. यह हादसा नुमाइश से लौटते समय हुआ. सीओ अर्चना सिंह और कोतवाल धीरज सिंह ने बताया कि सिकंदर को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जेसीबी और क्रेन की मदद से गाड़ी को भी नदी से बाहर निकाला गया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *