संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने मंगलवार को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) का दौरा कर ‘जयपुर फुट’ की निर्माण प्रक्रिया का निरीक्षण किया। फ्रांसिस ने देश के विभिन्न हिस्सों से आये लाभार्थियों से भी बात की और उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की संस्थान उच्च प्रौद्योगिकी और कम लागत वाले कृत्रिम अंग विकलांगों को मुफ्त प्रदान कर रही है।
बीएमवीएसएस के एक बयान के अनुसार फ्रांसिस ने कहा, ‘‘मैं जयपुर फुट का दौरा करके बहुत प्रभावित और उत्साहित हूं।’’ संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज भी उस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहीं।
प्रतिनिधिमंडल का बीएमवीएसएस के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश मेहता और भूपेन्द्र राज मेहता ने स्वागत किया। मेहता ने प्रतिनिधिमंडल को यह भी बताया कि इसने एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के 42 देशों में 104 ऑन-द-स्पॉट (मौके पर ही) लिंब ‘फिटमेंट शिविर’ आयोजित किए हैं।