Stock Market: खुला शेयर बाजार गिरावट के साथ, सेंसेक्स 70200 तक फिसला, 21200 के नीचे पहुंचा निफ्टी

Stock Market: खुला शेयर बाजार गिरावट के साथ, सेंसेक्स 70200 तक फिसला, 21200 के नीचे पहुंचा निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार की गिरावट से बुधवार को भी नहीं उभर सका है। बुधवार को भी गिरावट का असर शेयर बाजार पर देखने को मिला है। बुधवार को भी शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर और थकी हुई दिख रही है। लाल निशान पर शेयर बाजार की ओपनिंग हुई है।

बीएसई सेंसेक्स के शेयरों का यह हाल

बीएसई के सेंसेक्स के शेरों की माने तो इसके 30 में से 19 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के 11 शेयर ऐसे हैं जिनमें गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक है जो 1.60 ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं टाटा स्टील 1.36 फ़ीसदी और एसबीआई 1.23 फीसदी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है।

ऐसा है निफ्टी का हाल

निफ्टी के 50 में से 30 शेयर तेजी पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के बीच शेयर में गिरावट देखी गई है। निफ्टी का सबसे अधिक कारोबार करने वाला शहर हिंडालको है जो 3.22 फ़ीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। 

Leave a Reply

Required fields are marked *