साधारण परिवार का बेटा बना PCS अफसर - तीसरा प्रयास , तीसरी रैंक प्रदेश में , हार नही माना , हिम्मत नही हारा

साधारण परिवार का बेटा बना PCS अफसर - तीसरा प्रयास , तीसरी रैंक प्रदेश में , हार नही माना , हिम्मत नही हारा

हरदोई ( उत्तरप्रदेश) 

पीसीएस-2023 परीक्षा का परिणाम मंगलवार रात घोषित कर दिया गया। हरदोई के नबीपुरवा निवासी सात्विक श्रीवास्तव ने पीसीएस परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल कर अपने परिवार , अपने जिले का मान बढ़ाया है। मंगलवार रात रिजल्ट निकलने के बाद इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में जश्न का माहौल हो गया। सात्विक के पिता दस्तावेज लेखक हैं।

उत्तरप्रदेश के हरदोई शहर में धर्मशाला रोड पर स्थित नबीपुरवा निवासी सात्विक श्रीवास्तव को तीसरे प्रयास में बड़ी सफलता मिली है। घोषित किए गए परिणामों के मुताबिक, उन्हें तीसरा स्थान मिला है। सात्विक पढ़ने में बचपन से ही होशियार रहे हैं। हाईस्कूल की परीक्षा शहर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से वर्ष 2013 में 10 सीजीपीए के साथ पास की थी। 

सेंट जेवियर्स से ही 2015 में इंटरमीडिएट की परीक्षा 94.8 फीसदी अंकों के साथ पास की थी। इसके बाद एन आई टी जयपुर में उनका दाखिला हो गया था। बीटेक से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद सात्विक पीसीएस की तैयारी में लग गए थे।तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली है । पिता जगदीश श्रीवास्तव शहर के रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेज लेखक हैं जबकि मां चित्रा श्रीवास्तव ग्रहणी हैं ।वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।

सात्विक से बात करने पर वो कहते हैं कि माता-पिता के आशीर्वाद से उन्हें सफलता मिली है। वह कहते हैं कि लक्ष्य केंद्रित पढ़ाई से सफलता तय है। उनका कहना है की पीसीएस की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को अपनी काबिलियत पर भरोसा रखना चाहिए। इस परीक्षा में योग्यता के साथ-साथ धैर्य की भी परीक्षा होती है। जो जितना धैर्यवान है वह उतनी ज्यादा बड़ी सफलता हासिल कर सकता है।


Leave a Reply

Required fields are marked *