उधर विराजे रामलला , इधर यूपी पुलिस के इस जवान के घर लव कुश ने लिया जन्म

उधर विराजे रामलला , इधर यूपी पुलिस के इस जवान के घर लव कुश ने लिया जन्म

सबके राम 

उधर आये श्री राम , इधर स्पेशल ब्रांच में हेडकांस्टेबल के घर मे जन्म लिया लव कुश ने । हरदोई पुलिस की स्पेशल ब्रांच में तैनात वीरेंद्र और उनकी पत्नी आकांक्षा  आज दो जुड़वा पुत्रों के माता पिता बन गए हैं । श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते आस्था में सराबोर वीरेंद्र और आकांक्षा ने अपने पुत्रों के नाम रखें हैं लव और कुश । वीरेंद्र की पूरी स्पेशल ब्रांच की टीम ने, प्रभारी अमित चौधरी ने वीरेंद्र और उनके परिवार को बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी हैं । 

खंज़र सूत्र की पूरी टीम की तरफ से वीरेंद्र और आकांक्षा को बहुत बधाई , लव कुश को बहुत शुभकामनाएं और स्नेह ।

जय सियाराम


Leave a Reply

Required fields are marked *