अमेज़न पर ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक ऑफर और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है. ऑफर के तहत बजट, मिड-रेंज और प्रीमियम रेंज के फोन को काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है. वैसे तो यहां से कई फोन पर डिस्काउंट मिल रहा है, लेकिन बेस्ट डील के तहत सैमसंग गैलेक्सी M04 को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है.
अमेज़न से मिली जानकारी के लिए सैमसंग के इस फोन को ग्राहक 11,999 रुपये के बजाए 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. बैंक ऑफर के तहत इस फोन पर 850 रुपये की छूट दी जा रही है.
इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 7,550 रुपये की छूट भी मिल रही है. लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए आपके फोन की कंडिशन अच्छी होनी चाहिए.
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी M04 में 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इसके स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz का है. प्रोसेसर के तौर पर इस किफायती स्मार्टफोन में ग्राहकों को मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर मिलता है, जिसे IMG PowerVR GE8320 GPU, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
फोन की रैम को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 8 जीबी रैम तक बढ़ाया जा सकता है. सैमसंग का ये फोन एंड्रॉयड 12 को आउट ऑफ द बॉक्स ओपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
कैमरे के तौर सैमसंग गैलेक्सी M04 फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस शामिल है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस बजट फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल दिया गया है.
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.