New Delhi: मुख्यमंत्री ने रेत शिल्प का अवलोकन किया, सेल्फी भी ली

New Delhi: मुख्यमंत्री ने रेत शिल्प का अवलोकन किया, सेल्फी भी ली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्मश्री सुदर्शन पटनायक द्वारा अयोध्या में रेतशिल्प से बनाई गई भगवान श्रीराम की आकृति का रविवार को अवलोकन किया और सेल्फी भी ली।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक रेत शिल्प पर बनाई गई इस आकृति को ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया’ की तरफ से भगवान श्रीराम के सबसे बड़े रेत शिल्प का प्रमाणपत्र दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने राज्य ललित कला अकादमी की निदेशिका श्रद्धा शुक्ला को इससे संबंधित प्रमाणपत्र प्रदान किया। ‘रामोत्सव 2024’ के अवसर पर संस्कृति विभाग की राज्य ललित कला अकादमी की तरफ से रेतशिल्प कला शिविर का आयोजन किया गया था।

रेतशिल्प के प्रख्यात कलाकार ओडिशा के पुरी निवासी पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने अपनी टीम के साथ इसका निर्माण किया था। इसमें उनके सहयोगी संतोष कुमार नायक, बुलू मोहंती, जितेंद्र, प्रमोद बिसवाल, महेश्वर, केनी कावासी एवं बनामबार पटनायक भी शामिल रहे। सुदर्शन पटनायक की टीम ने 55 फुट लंबी, 35 फुट चौड़ी, 23 फुट ऊंची रेत शिल्प कलाकृति तैयार की है। इसमें राम मंदिर की 500कृतियों को भी संयोजित किया गया है।

Leave a Reply

Required fields are marked *