Hardoi ( Uttar Pradesh )
हरदोई जिले की सवायजपुर तहसील मे शनिवार क़ो सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता हरदोई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने की । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस मे पुलिस अधीक्षक केशवचंद्र गोस्वामी समेत जनपद के तमाम अधिकारी मौजूद रहे । समाधान दिवस में कार्य प्रगति पर था ही कि इतने मे पहाड़पुर चौड़ाराय व रामनगर सल्होनी गाँव के सैकड़ों किसानों ने तहसील मे प्रदर्शन करना शुरू कर दिया । विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानो ने आवारा पशुओं से परेशान होने की बात कही । उन्होंने कहा कि वो पहले भी प्रशासन से अर्जी लगा चुके हैं पर किसी ने संज्ञान नही लिया ।
नारे बाजी के चलते हुए शोर को सुनकर जिलाधिकारी एमपी सिंह सभागार छोड़ बाहर आये और पुलिस से ग्रामीणों क़ो शांत कराने के लिये कहा । डीएम एमपी सिंह ने ग्रामीणों के इस तरह से ज्ञापन देने के तरीके को भी गलत बताया। डीएम एमपी सिंह ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से अपील की कि वो शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात कहें पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों और उनमें शामिल कुछ वकीलों ने अपना तीखा प्रदर्शन और नारे बाजी जारी रखी ।
जिलाधिकारी एमपी सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था क़ो देखते हुये कई थानों की पुलिस फ़ोर्स व पीएसी बल बुला ली पुलिस ने 2 लोगों क़ो मौके पर ही हिरासत मे ले लिया। देखते ही देखते सवायजपुर तहसील छावनी मे तब्दील हो गयी।
देर शाम सवायजपुर कोतवाली प्रभारी शेषनाथ सिंह ने 10 नामजद समेत 100 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। FIR में लिखा गया है कि कुछ लोग तहसील दिवस मे नारेबाजी करते हुये जबरदस्ती घुस रहे थे ज़ब पुलिस ने रोका तो उन लोगों ने धक्का मुक्की व गाली गलौज करते हुये अंदर घुसने लगे। इसमें संजीव मिश्रा, संजय पाण्डेय आरिफ, उदयराज सिंह, शोभित दीक्षित, रहस बिहारी, दयराज सिंह, विपिन शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला, विनोद शुक्ला समेत 100 अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है।