हरदोई में मारपीट के मामले में जमानत पर छूटे युवक से मोबाइल फोन वापस करने को लेकर सिपाहियों ने रिश्वत के नाम पर जबरन 4500 रुपए एक अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए।दरअसल गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी जिसमें पुलिस एक युवक को पकड़कर कोतवाली लाई थी। जिसके बाद पुलिस ने युवक का धारा 151 के तहत चालान कर दिया।आरोप है कि जमानत पर छूटने के बाद जब युवक अपना मोबाइल फोन लेने थाने गया तो मौके पर मौजूद तीन सिपाहियों ने रिश्वत के नाम पर 4500 रुपए फोन pay के जरिए एक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए।पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत अधिकारियों से की है।एसपी ने इस मामले में सीओ बिलग्राम को जांच के आदेश दिए हैं।
हरदोई जिले के कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र के वरगावां गांव के रहने वाले राजीव शुक्ला ने तीन सिपाहियों पर जबरन फोन पे के जरिए अकाउंट से रुपए ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है।राजीव शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि उसका एक शख्स से गांव में विवाद हुआ था जिसके बाद पुलिस उसे पकड़कर थाने लाई और धारा 151 के तहत उसका चालान कर दिया।
जमानत पर छूटने के बाद वह अपना मोबाइल फोन लेने कोतवाली वापस गया जहां सिपाही हर्षित,आशीष विश्वकर्मा और देवानंद ने मोबाइल फोन वापस करने के लिए रिश्वत की मांग की। सिपाहियों ने युवक से पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की और फिर 4500 रुपए फोन पे के जरिए विपिन चंद्र नाम के एक शख्स के खाते में ट्रांसफर कर लिए।एसपी ऑफिस पहुंचे राजीव शुक्ला ने पूरे मामले की शिकायत की जिसके बाद एसपी ने सीओ बिलग्राम को जांच सौंपी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्यवाही की जाएगी।