Good Work - पुलिस ने पकड़ा चोरो का गिरोह , चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों से उड़ा रखी थी बदमाशों ने नींद

Good Work - पुलिस ने पकड़ा चोरो का गिरोह , चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों से उड़ा रखी थी बदमाशों ने नींद

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस ने चोरों के गिरोह के सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने बीते दिन चोरी की कई ताबड़तोड़ वारदातें करके पुलिस की नींद हराम कर रखी थी ।पुलिस ने उनके पास से सात लाख रुपए कीमत के 51 नए स्मार्टफोन फोन के अलावा अन्य दूसरे मोबाइल उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने दिल्ली समेत अन्य जगह भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है जिनके बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है।

पाली थाना पुलिस के पहले में खड़े फुरकान, नजीर अली ,साहिब और फरमान यह सभी पाली थाने के कस्बे के रहने वाले हैं पुलिस ने इनको थाना इलाके में हुई कई चोरी की वारदातों के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 15 जनवरी को एक मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें बड़ी संख्या में चोरों ने दुकान में रखे स्मार्टफोन और अन्य मोबाईल उपकरण चोरी कर लिए थे। इसके संदर्भ में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पुलिस के मुताबिक पुलिस की कई टीम इस घटना की पड़ताल में लगी हुई थी। पुलिस के मुताबिक आज तड़के सुबह आने जाने वाले संदिग्ध लोगों की पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पाली कस्बे की निजामपुर पुलिया के तरफ से आ रहे चार नवयुवकों को पुलिस ने आता देखकर रुकने का इशारा किया और सभी व्यक्तियों की तलाशी ली तो उनके पास से दो असलहे बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदात करना कबूल की है जिसके बाद उनकी निशान देही पर 51 नए स्मार्टफोन, चार्जर, डाटा केबल के अलावा अन्य चोरी के भी सामान बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में इन लोगों ने तीन से चार चोरी की घटनाएं करना कबूल की है। इसके अलावा दिल्ली और बदायूं में भी घटना करना स्वीकार किया है जिसके बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी चारों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।



Leave a Reply

Required fields are marked *