विश्व क्रिकेट पर दशकों तक राज करने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस वक्त बहुत ही ज्यादा दुखी हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो फैलाया जा रहा है जिसकी वजह से यह दिग्गज आहत हुआ है. मास्टर ब्लास्टर डीप फेक के शिकार हो गए हैं और उन्होंने इसके बारे में सबको सतर्क किया है. सचिन ने उस वीडियो को अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर करते हुए बताया कि वायरल हो रहा यह वीडियो फेक है.
पिछले कुछ महीनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए जा रहे सेलिब्रिटी के वीडियो काफी ज्यादा सामने आए हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री का डीप फेक वीडियो वायरल होने के बाद अब इसकी आंच क्रिकेट तक पहुंच चुकी है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो में वह एक एप का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सचिन तेंदुलकर की आवाज को डब करके AI की मदद से फेक वीडियो बनाया गया है.
सचिन तेंदुलकर ने अपने वीडियो के सामने आने के बाद इसे अपने आधिकारिक अकाउट से साझा करते हुए सबको सतर्क किया. उन्होंने लिखा, यह वीडियो फेक है, किस तरह से लोग तकनीक का मिस यूज कर रहे हैं. मैं हर किसी से आग्रह करता हूं कि इस वीडियो, एप और प्रचार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रिपोर्ट कीजिए.
सारा भी हो चुकी है डीपफेक की शिकार
कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ उनकी एक तस्वीर सामने आई थी. इसे भी बनाया गया था और फिर वायरल कर दिया गया. जो तस्वीर सामना आई थी उसमें दोनों साथ दिखाई दे रहे थे जबकि यह तस्वीर फेक थी.