अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है. शुरुआती दो मुकाबलों में टीम इंडिया की एकतरफा जीत ने सीरीज में उसे 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी है. इसका मतलब यह हुआ की टीम के पास अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप करने का मौका है. टी20 विश्व कप 2022 के बाद पहली बार इस फॉर्मेट में मैदान पर उतरे विराट कोहली फिर से कमाल किया. उन्होंने वही शॉट जमाया जिसको लेकर कई महीनों तक बातें की गई थी.
भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार विराट कोहली ने 429 दिन के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी की. इतने लंबे अंतराल के बाद इस फॉर्मेट में उतरने के बाद जैसी उनसे उम्मीद थी वैसी ही फैंस को देखने को मिला. इस दिग्गज ने कुछ ऐसा धमाका मैदान पर किया जिसके बाद उनके टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर सारे सवालों पर विराम लग गया है. कोहली ने वैसे तो महज 29 रन की पारी खेली लेकिन जो शॉट्स उन्होंने जमाए वो लाजवाब थे.
कोहली के शॉट से पाकिस्तान में मचा था बवाल
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ यादगार जीत दर्ज की थी. विराट कोहली ने 53 गेंद पर 82 रन की पारी खेली थी. इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के जमाए थे. इन छक्कों में से एक छक्का ऐसा था जिसकी चर्चा कई महीनों तक पूरी दुनिया में हुई थी. पाकिस्तान में तो इससे बवाल मच गया था. तेज गेंदबाज हरिस राऊफ को उन्होंने सामने की तरफ करारा छक्का लगाया था.
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने इंदौर टी20 के दौरान विराट कोहली ने तेज गेंदबाज नवीन उल हक को जोरदार शॉट लगाया. यह कुछ उसी तरह का सामने खेला गया शॉट था जैसा पाकिस्तान के खिलाफ हारिस राऊफ को लगाया था. हालांकि उस मैच में विराट कोहली ने छह रन हासिल किए थे जबकि यहां गेंद चौके के लिए गई.