भारतीय क्रिकेट टीम के दो धुरंधर खिलाड़ियों की टी20 इंटरनेशनल में 14 महीने के बाद वापसी हुई है. रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर वापसी की जबकि विराट कोहली मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के लिहाज से लौटे. हिटमैन तो पहले दोनों ही टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ खाता खोलने को तरस गए जबकि विराट ने चौके पर चौके जमाए. टी20 विश्व कप से पहले चयनकर्ताओं ने इन दोनों को वापसी का मौका देकर भविष्य की तरफ इशारा दिया.
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम को लेकर काफी शोर मचा था. टीम चयन से पहले चर्चा इसी बात की थी कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी होगी. आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के बाद से यह दोनों ही इस फॉर्मेट में खेलने नहीं उतरे थे. वापसी में विराट कोहली ने तो रंग जमाया लेकिन कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप हुए. शुरुआती दोनों ही मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए.
रोहित शर्मा की वापसी फीके
427 दिन के अंतराल के बाद टी20 इंटरनेशनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में आखिरी बार खेले उतरे हिटमैन छाप छोड़ने में नाकाम रहे. पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरी ही गेंद पर रन आउट होकर वापस लौट गए. इसके बाद अगले मुकाबले में पहली गेंद पर आगे बढ़कर शॉट लाने की कोशिश में क्लीन बोल्ड हुए. इस धुरंधर की वापसी पहले दोनों ही मुकाबले में फीकी रही.
विराट कोहली ने जमाए चौके
रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली ने भी टी20 इंटरनेशनल लंबे समय से नहीं खेला था. अफगान टीम के खिलाफ पहला टी20 निजी कारणों से मिस करने वाले इस धुरंधर की 429 के बाद वापसी दमदार रही. उन्होंने 181 की स्ट्राइक रेट से रन बना. 16 बॉल खेलकर विराट ने 5 चौके जमाकर 29 रन की पारी खेली. कुछ चौके तो ऐसे लगाए जिसे देखने वाले दंग रह गए.