इंडिगो एयरलाइंस को एक हॉक्स कॉल मिली है. इसमें कहा गया है कि इजरायल से लड़ रहे हमास के निशाने पर अब उत्तर प्रदेश का कानपुर है. हमास यहां 40 विमानों को पॉश इलाकों में गिराने वाला है. इंडिगो एयरलाइंस के कस्टमर केयर में मिली इस सूचना के हड़कंप मच गया. इसके बाद यूपी पुलिस ने मामले की जांच कराई. पता चला कि यह फोन कॉल एक 15 साल के बच्चे ने किया है. पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की तो पता चला कि टीवी पर इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध को देखकर उसे इस तरह की शरारत सूझी थी.
उसने पिता के फोन से कस्टमर केयर में फोन लगा दिया. इस बच्चे ने कस्टमर केयर में फोन रिसीव होते ही बिना किसी भूमिका के सीधा कहा कि उसके पास पुख्ता इनपुट है कि इंडिगो एयरलाइन के 40 विमान शहर के पॉश इलाके में गिरा दिए जाएंगे. इस खबर से कस्टमर केयर में हड़कंप मच गया. एयरलाइंस ने अपने स्तर पर मामले की जांच कराई. पता चला कि यह फोन कॉल उत्तर प्रदेश के कानपुर से किया गया है.इसके बाद एयरलाइंस कंपनी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी को सूचित किया.
15 साल के लड़के ने की थी शरारत
वहीं डीजीपी की निर्देश पर हरकत में आई कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने उस फोन नंबर का डायवर्जन चेक किया तो पता चला कि वह फोन चालू है और फिलहाल पश्चिम पारा थाने की न्यू आजाद नगर चौकी के पास सक्रिय है. इस इनपुट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक अधेड़ व्यक्ति को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान पुता चला कि इसी व्यक्ति के 15 वर्षीय बेटे ने यह शरारत की है. वह लड़का हाईस्कूल की पढ़ाई कर रहा है. मामला साफ होने के बाद पुलिस ने उस लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
इजरायल हमास युद्ध देखकर सूझी शरारत
इस दौरान छात्र ने बताया कि वह टीवी पर इजरायल हमास का युद्ध देख रहा था. इसी दौरान उसे शरारत सूझी और उसने तुरंत पिता का मोबाइल लेकर गूगल पर इंडिगो एयरलाइंस का नंबर खोजा और फोन लगा दिया. वहीं कॉल रिसीव होने के बाद उसने कह दिया कि कानपुर में इंडिगो एयरलाइंस के 40 विमान गिराए जाएंगे. छात्र ने बताया कि उसे उम्मीद नहीं थी कि मामला इतना बड़ा हो जाएगा. उसे तो यही लगा था कि थोड़ा बहुत हड़कंप मचेगा और मामला शांत हो जाएगा. फिलहाल पुलिस ने बच्चे के खिलाफ धारा 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.