Congress: भारत जोड़ो यात्रा के मंच पर आते ही Rahul Gandhi ने मांगी माफी

Congress: भारत जोड़ो यात्रा के मंच पर आते ही Rahul Gandhi ने मांगी माफी

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत रविवार को मणिपुर के थौबल से हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस यात्रा की शुरुआत से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंच से वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। मंच पर चढ़ते ही राहुल गांधी ने सबसे पहले वहां उपस्थित लोगों से माफी मांगी।

जानें राहुल गांधी ने क्यों मांगी माफी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि दिल्ली में बहुत कोहरा था जिस कारण हमारी फ्लाइट लेट हो गई। उन्होंने कहा हमें पता है कि आप हमारा इंतजार सुबह से कर रहे हैं। आप सभी परेशान हो गई इसलिए मैं आपसे माफी मांगता हूं।

उन्होंने अपने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हमारे भाई बहन माता-पिता मारे गए लेकिन प्रधानमंत्री आज तक आपके आंसू पहुंचने नहीं आए। हम कश्मीर से कन्याकुमारी तक गए, हमने भारत जोड़ने की बात की, नफरत मिटाने की बात की, लाखों लोगों से बातचीत की और उनका दर्द जाना।

उन्होंने कहा कि हम मणिपुर के लोगों का दर्द समझते हैं। लेकिन बीजेपी और आरएसएस मणिपुर को भारत का हिस्सा ही नहीं मानते इसलिए आज तक यहां उनका दर्द बांटने नहीं आए। राहुल गांधी ने कहा कि हम इस राज्य में शांति लेकर आएंगे। कांग्रेस हमेशा से जनता की बात सुनती आई है। हम मां की बात नहीं बताते। हम मिलकर भाई चेहरे के विजन को पूरे हिंदुस्तान के सामने रख रहे हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *