New Delhi: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन निवेशकों की हुई चांदी, Sensex 73000 के पार

New Delhi: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन निवेशकों की हुई चांदी, Sensex 73000 के पार

सप्ताह का पहला ही दिन शेयर मार्केट के लिए कई खुशियां लेकर आया है। एक तरफ जहां पूरा देश सर्दी में ठिठुरन को मजबूर है तो वहीं भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को गजब का उछाल दिखाकर निवेशकों की जेब गर्म करती है। 

सोमवार 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर जैसे ही बाजार खुला मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इतिहास रचने उतर गया। सेंसेक्स ने इस दौरान नई ऊंचाई हासिल की और पहली बार 73000 के स्तर को पार किया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी शानदार तेजी दिखाते हुए लाइफटाइम हाई लेवल को छुआ। निफ्टी ने पहली बार 22000 के आंकड़े को पार किया है।

सेंसेक्स ने रचा इतिहास

सोमवार को जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई स्टॉक मार्केट में काफी तेजी देखने को मिली। बीएससी का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 505.66 अंकों के बढ़त के साथ 73074.11 के स्तर पर खुला। माना जा रहा है कि दिन चढ़ने के साथ ही शेयर मार्केट में और तेजी देखने को मिल सकती है। 

सेंसेक्स के अलावा निफ्टी भी 22000 के स्तर को पार कर चुका है। निफ्टी ने अपने लाइफटाइम हाई लेवल को छू लिया है। 

जानकारी के मुताबिक शेयर मार्केट में सोमवार को जैसे ही कारोबार शुरू हुआ 2160 कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा 437 शहरों में गिरावट भी दर्ज की गई है, जबकि 116 ऐसे शेयर थे जिनमें किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।

विप्रो के शेयर में आया उछाल

खबर लिखे जाने तक बीएससी पर विप्रो के शेयर में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला था करीब 11 प्रतिशत की तेजी आई। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी फायदे में रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट आई। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग मामूली रूप से नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सपाट बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 340.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Leave a Reply

Required fields are marked *