भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ईशान किशन साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से ही चर्चा में हैं. उन्होंने टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेकर बीच दौरे से वापस लौटने का फैसला लिया था. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी गई टी20 टीम से उनका पत्ता साफ हो गया. अब इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई दो टेस्ट मैचों की टीम में भी इस खिलाड़ी का नाम नहीं है. ध्रुव जुरैल को पहली बार चयनकर्ताओं ने मौका देने का फैसला लिया.
शुक्रवार 12 जनवरी को चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के साथ घर पर खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में से दो मुकाबलों के लिए टीम का चयन किया. 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई जिसमें तीन विकेटकीपर शामिल हैं. इसमें नए चेहरे ध्रुव जुरैल को पहली बार मौका दिया गया जबकि टीम के साथ लंबे समय से रहने वाले ईशान किशन को बाहर रखने का फैसला लिया गया. इस चयन के बाद यह साफ हो गया है कि अब उनकी वापसी टीम इंडिया में मुश्किल होगी.
ईशान किशन का रास्ता हुआ मुश्किल
साउथ अफ्रीका दौरे को बीच में छोड़कर वापस लौटने का फैसला ईशान किशन के लिए भारी पड़ता नजर आ रहा है. कोच राहुल द्रविड़ ने वैसे तो उनको लेकर किसी तरह से विवाद को तूल ना देने की बात कही लेकिन यह भी साफ कर दिया था कि उनकी टीम में वापसी आसान नहीं होगी. कोच का कहना था कि अब उनको घरेलू क्रिकेट में जाकर खुद को साबित करना होगा.
टी20 के बाद टेस्ट से भी पत्ता साफ
टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल रहे ईशान किशन का पत्ता चयनकर्ताओं ने टी20 और टेस्ट से साफ कर दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी गई टी20 टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर चुना गया. टेस्ट में केएल राहुल, केएस भरत और ध्रुव जुरैल को इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान.