New Delhi: भारतीय टीम की बढ़त की पक्की, रजत पाटीदार ने इंग्लिश गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, जमाया जोरदार शतक

New Delhi: भारतीय टीम की बढ़त की पक्की, रजत पाटीदार ने इंग्लिश गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, जमाया जोरदार शतक

भारतीय टीम को इस महीने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलना है. शनिवार 12 जनवरी को चयनकर्ताओं ने शुरुआती 2 टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. इंग्लिश टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ी इस वक्त भारत में मैच खेल रहे हैं. इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयन्स के बीच दो दिन का मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया के रजत पाटीदार ने शानदार सेंचुर ठोकी है.

इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयन्स के बीच खेले जा रहे दो दिनों के मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया है. पहले दिन के खेल में गेंदबाजी करते हुए भारत के गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम को महज 233 रन पर समेट दिया. इसके बाद रजत पाटीदार की फिफ्टी के दम पर ठोस शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 123 रन का स्कोर बनाया. दूसरे दिन रजत ने शानदार सेंचुरी जमाते हुए भारत की बढ़त बनाने को पक्का किया.

रजत पाटीदार की सेंचुरी

भारतीय टीम में जगह बना चुके रजत पाटीदार ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की दो दिन के मुकाबले में जमकर खबर ली. पहले दिन हाफ सेंचुरी ठोकने वाले इस बैटर ने दूसरे दिन के खेल में संभलकर बल्लेबाजी की और शतक जमाया. 131 गेंद पर इस बल्लेबाज ने 16 चौके और 1 छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की. रजत पाटीदार की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया. पहले दिन के खेल में रजत पाटीदार ने 75 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 61 रन बनाए थे.

Leave a Reply

Required fields are marked *