New Delhi: रिंकू सिंह सो रहे थे चैन की नींद, अफगान खिलाड़ी ने अजीब हरकत से किया डिस्टर्ब

New Delhi: रिंकू सिंह सो रहे थे चैन की नींद, अफगान खिलाड़ी ने अजीब हरकत से किया डिस्टर्ब

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में शानदार जीत दर्ज की. अब दूसरा टी20 टीम इंडिया को इंदौर में खेलना है. पहले टी20 में भारत को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह (Rinku singh) को सोते समय डिस्टर्ब होना पड़ा. यह हरकत अफगानिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) की ने. गुरबाज और रिंकू के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली.

दरअसल, जब टीम इंडिया इंदौर जाने के लिए रवाना हुई तो रिंकू सिंह को फ्लाइट में नींद आ गई. रिंकू जब सो रहे थे तो रहमानुल्लाह गुरबाज उनके पास आए और उनकी नाक में कुछ डाल दिया. जिसके बाद रिंकू की नींद खुल गई और वह मुस्कुराने लगे. रिंकू की जब नींद खुली तो उनका रिएक्शन देखने लायक था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.

सीरीज जीतने पर होगी टीम इंडिया की नजर

टीम इंडिया ने पहला टी20 आसानी से जीत लिया. अब उनकी नजर सीरीज जीतने पर होगी. अगर दूसरा टी20 टीम इंडिया जीत लेती है तो वह 2-0 से सीरीज में आगे निकल जाएगी. वहीं, अगर अफगानिस्तान की टीम दूसरा टी20 जीत लेती है तो तीसरा टी20 काफी रोमांचक हो जाएगा.

दूसरे टी20 में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

Leave a Reply

Required fields are marked *