New Delhi: VR ग्लास को पहनाए जाते हैं रशियन गायों, 40 फीसदी दूध ज्यादा देती हैं

New Delhi: VR ग्लास को पहनाए जाते हैं रशियन गायों, 40 फीसदी दूध ज्यादा देती हैं

अभी तक लोग यही जानते थे कि म्यूजिक सुनने से बॉडी पार्ट्स के दर्द में आराम पड़ता है, लेकिन रशिया के दूध उत्पादकों ने एक नया दावा कर दिया है. इस दावे में दूध उत्पादकों ने कहा है कि अगर आप गाय को VR ग्लास पहनाएंगे तो गाय 40 प्रतिशत तक ज्यादा दूध देगी. इस पहल की शुरुआत रूस के कृषि और खाद्य मंत्रालय की ओर से की गई है और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

MindSet H2 नाम के यूजर द्वारा अपलोड किए गए VR ग्लास पहले गायों के इस वीडियो को अभी तक 13 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए है साथ ही इस वीडियो पर 5 हजार से ज्यादा कमेंट आए हैं. अब सवाल उठता है क्या वाकई में अगर गाय को VR ग्लास पहनाया जाए तो क्या वो दूध ज्यादा देगी. अगर आप इस बात को जानना चाहते हैं, तो अपने आसपास मौजूद दूध वाले भैया को ये ट्रिक बता सकते हैं और आसानी से जान सकते हैं कि उनके दूध उत्पादन में कोई बढ़ोत्तरी हुई है या नहीं.

क्या काम करता है VR ग्लास

MindSet H2 नाम के यूजर ने जिस वीडियो को अपलोड किया है, उसमें बताया गया है कि गायों को VR ग्लास सेट 24 घंटे के लिए पहनाया जाता है. जिसमें हरी घास और खुले मैदान का वीडियो प्ले किया जाता है. जिससे गाय को भ्रम हो जाता है कि वो खुले मैदान में रह रही है और इससे गायों का मूड ठीक हो जाता है. इस पूरी प्रोसेस से गाय की दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है और दूध का उत्पादन बढ़ जाता है. साथ ही गायों के स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है.

क्यों पड़ी वीआर सेट की जरूरत?

रूस में बहुत ज्यादा ठंड पड़ती है. आपको बता दें गाय न तो ज्यादा गर्मी बर्दाश कर पाती हैं और न ही ज्यादा ठंड. इस वजह से रूस में गायों को VR ग्लास पहनाए जा रहे हैं, जिससे उनको महसूस हो कि वो घास और खुले मैदान में हैं और यहां का मौसम सुहाना है. इस पूरी प्रक्रिया से गाय सुरक्षित भी रहती है और उनकी दूध देने की क्षमता भी बढ़ जाती है.

Leave a Reply

Required fields are marked *