New Delhi: पाकिस्तान में Amazon prime-Hotstar नहीं, चलते हैं ये OTT प्लेटफॉर्म

New Delhi: पाकिस्तान में  Amazon prime-Hotstar नहीं, चलते हैं ये OTT प्लेटफॉर्म

पाकिस्तान का नाम आते ही हमारे मन में कई ख्याल आते हैं. इसमें सबसे प्रमुख बात होती हैं, आखिर पाकिस्तान का खान-पान कैसा है, क्या वो भी हमारी तरह मनोरंजन के लिए टीवी या ओटीटी प्लेटफॉर्म यूज करते हैं? अगर आपके मन में भी पाकिस्तान को लेकर ऐसे ही सवाल हैं, तो उसमें से एक सवाल का जवाब हम आपके लिए लें आए हैं, जिसमें हम बताएंगे कि आखिर पाकिस्तान में कौन-कौन से OTT प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा यूज किए जाते हैं.

वैसे तो पाकिस्तान का सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री लाजवाब है, पाकिस्तान के कई ऐसे सिंगर हैं, जिनको भारत में उनके देश के मुकाबले कहीं ज्यादा प्यार मिलता है. साथ ही इन सिंगर के गानों को भारत में खासा पसंद भी किया जाता है. इस सबके बावजूद भारत में दिखाई देने वाले कई ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं, जो पाकिस्तान में दिखाई नहीं देते.

पाकिस्तान में फेमस है ये OTT प्लेटफॉर्म

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा अगर कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म फेमस है तो वो यूट्यूब है. आपको बाता दें यूट्यूब की सभी सर्विस फ्री है. वहीं अगर आप यूट्यूब को एड फ्री करना चाहते हैं, तो आपको बहुत कम कीमत चुकानी पड़ती है.

लिस्ट में ये OTT प्लेटफॉर्म भी शामिल

पाकिस्तान में देखे जाने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म में यूट्यूब के अलावा कई और ओटीटी प्लेटफॉर्म शामिल हैं, जिसमें दूसरे नंबर पर tapmad.com है. वहीं इसके बाद नेटफ्लिक्स, itponytaa.com और geo.tv का नाम आता हैं. आपको बता दें ये सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट कंटेंट उपलब्ध कराते हैं.

अमेजन प्राइम-हॉटस्टार क्यों नहीं दिखते पाकिस्तान में

पाकिस्तान में भारत में लोकप्रिय हो चुके ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम और डिज्नी हॉटस्टार दिखाई नहीं देते हैं. इसके पीछे अलग-अलग वजह बताई जाती हैं, जिसमें दावा किया जाता है कि अमेजन और हॉटस्टार को पाकिस्तान में प्रसारण के लिए लाइसेंस नहीं मिला है. साथ ही कुछ जगह दावा किया जाता है कि इन दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म ने पाकिस्तान में लाइसेंस के लिए अप्लाई नहीं किया.

Leave a Reply

Required fields are marked *