New Delhi: Video Call का फ्यूचर है ये टेक्नोलॉजी, दूर बैठा भी शख्स सामने आकर हो जाएगा खड़ा

New Delhi: Video Call का फ्यूचर है ये टेक्नोलॉजी, दूर बैठा भी शख्स सामने आकर हो जाएगा खड़ा

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2024 के दौरान कई तरह नई टेक्नोलॉजी को मिली. एक ऐसी ही कमाल की टेक्नोलॉजी नीदरलैंड की एक कंपनी Holoconnects की तरफ से देखने को मिली, जो वीडियो कॉल की दुनिया को बदल सकती है. फर्ज करें कि आप अपने घर में अकेले हैं और चाहते हैं आपके सामने अचानक कोई प्रकट हो जाए, जिससे आप बात कर सकते हैं. तो ऐसा Holobox के जरिए मुमकिन है.

नीदरलैंड की एक कंपनी Holoconnects ने एक डिवाइस बनाई है जो जिसमें 86-इंच का ट्रांसपेरेंट स्क्रीन है. साथ ही इसमें एडवांस्ड सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कंपोनेंट्स भी हैं. ये डिवाइस हाई डिफिनिशन 4K में 3D होलोग्राम क्रिएट करता है. इसे दुनिया के किसी भी हिस्से में प्रोजेक्ट किया जा सकता है. इसके लिए केवल आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और Holobox होना जरूरी है.

जो व्यक्ति होलोग्राम के तौर पर होलोबॉक्स के अंदर नजर आएगा, उसके पास खुद को रिकॉर्ड करने के लिए 4K कैमरा होना चाहिए. इसके लिए अलावा अच्छी लाइट की व्यवस्था और एक ऐसा वाइट बैकग्राउंड हो जिसके सामने खड़े हुआ जा सके.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को उत्तरी अमेरिका के होलोकनेक्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर स्टीव स्टर्लिंग ने बताया, हम एक बहुत ही परिष्कृत डिस्प्ले पैनल का उपयोग करते हैं. हमारे पास इसके पीछे डेप्थ भी है, और यही इसे वास्तव में 3D की फील देता है. हम इसे ब्राइटनेस देने और बैकग्राउंड को अलग करने के लिए टॉप और साइड्स पर 150,000 lumens लाइट का इस्तेमाल करते हैं ताकि आप वास्तव में इमेज को 3D रूप में फॉर्म में देख सकें.

होलोकनेक्ट्स को उम्मीद है कि ये डिवाइस सामाजिक अलगाव और अकेलेपन से निपटने में मदद करेगा. स्टर्लिंग ने कहा कि महामारी से बाहर आने पर बहुत से लोग अलग-थलग पड़ गए. उनमें से कुछ को अलग-थलग रहना काफी आरामदायक लगा, और यह अच्छी बात नहीं थी. अब हम ऐसी स्थिति में हैं जहां हम वास्तव में अलग-अलग जगहों पर पर जीवंत आदान-प्रदान और मानवीय जुड़ाव प्रदान कर सकते हैं.

होलोबॉक्स, होलोकनेक्ट्स के CEO आंद्रे स्मिथ और उनके बिजनेस पार्टनर और रिश्तेदार, मार्निक्स लॉक के दिमाग की उपज है, जिन्होंने परिवार के एक सदस्य की मृत्यु के बाद 2018 में कंपनी की स्थापना की थी. उनकी मूल अवधारणा एक ऐसा डिवाइस बनाने की थी जो अतीत की यादों को कैद कर सके, ताकि प्रियजनों को उनके मरने के बाद सजीव तरीके से याद किया जा सके. यह विचार अंततः होलोबॉक्स में विकसित हुआ.

अगर 86 इंच का होलोबॉक्स आपके घर या व्यवसाय के लिए बहुत बड़ा है, तो होलोकनेक्ट्स के पास एक होलोबॉक्स मिनी भी है जो 22 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. होलोकनेक्ट्स का अनुमान है कि 86-इंच होलोबॉक्स की हार्डवेयर लागत 40,000 से 50,000 यूएस डॉलर के बीच है. वहीं, होलोबॉक्स मिनी के लिए ये लागत 7,000 से 10,000 यूएस डॉलर तक है.

Leave a Reply

Required fields are marked *