अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इसको लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच अयोध्या जाने वाले लोगों के लिए बुरी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे ने अयोध्या रूट की सभी ट्रेनों को सात दिन के लिए रद्द कर दिया है.
दोहरीकरण और इलेक्ट्रिक लाइन बिछाने को लेकर 16 से 22 जनवरी तक अयोध्या जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. वंदे भारत समेत दस ट्रेनें निरस्त की गई हैं. 14 ट्रेनों का संचालन बीच रास्ते से होगा. दून एक्सप्रेस समेत 35 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.
22 जनवरी तक वंदे भारत ट्रेन रहेगी कैंसिल
यह जानकारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि अयोध्या कैंट से आनंद विहार तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस‚ जो अभी तक 15 जनवरी तक कैंसिल थी. उसे बढ़ाकर 22 जनवरी तक कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या रेलखंड का दोहरीकरण उच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.
इस रूट पर होने वाले काम के चलते ट्रेन संख्या 04203/04204 को भी 16 से 22 जनवरी तक निरस्त कर दिया गया है. अयोध्या कैंट से चलकर अलग-अलग स्टेशनों पर रुकते हुए लखनऊ मेल का परिचालन 16 से 22 जनवरी तक रद्द रहेगा. रेखा शर्मा के मुताबिक और भी कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. यात्रा करने से पहले यात्री हेल्पलाइन नंबर 139 पर डायल करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या enquiry.indianrail.gov.in पर भी ट्रेनों का ब्योरा देख सकते हैं.
बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 04241/04242 मनकापुर जंक्शन से अयोध्या कैंट को जाने वाली इस ट्रेन को भी 14 से 22 जनवरी तक निरस्त कर दिया गया है. साथ ही ट्रेन 04259/04260 भी 14 से 22 जनवरी तक निरस्त रहेगी.