राम आयेगें तो अंगना सजायेंगे
मेरे घर का भाग तब खुल जाएगा
बहु आएगी उसी घड़ी तो परिवार सवंर जाएगा ।।
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे,इस पल का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।रामलला के आगमन की ये तिथि लोगों के लिए बेहद खास है और लोग इसे यादगार बनाना चाहते हैं।इस शुभ दिन के अवसर पर शुभ कार्य को लेकर 22 जनवरी की तिथि की डिमांड काफी बढ़ गई है,लोग इस शुभ दिन के अवसर पर मांगलिक कार्य करना पसंद कर रहे हैं।हरदोई में भी तमाम लोग अपने बच्चों की शादी की तारीख भी इसी दिन फिक्स कर रहे हैं ताकि रामलला के गृह प्रवेश के शुभ दिन बच्चों की शादी कर वो इस अविस्मरणीय पल को अपनी जिंदगी में भी यादगार बना सकेंगे।
हरदोई के कस्बा पिहानी के रहने वाले रोहन राज शुक्ला और उनके परिवार के लिए 22 जनवरी की तारीख बेहद खास है आखिर हो भी क्यों ना,इसी दिन भगवान राम का अयोध्या में गृह प्रवेश होगा तो रोहन राज भी दांपत्य जीवन में प्रवेश करेंगे।ये दिन रोहन राज के जीवन में दोहरी खुशी लेकर आएगा,लिहाजा रोहन राज और उनका परिवार इस खास दिन शादी होने से काफी उत्साहित है।
रोहन राज के पिता राजन शुक्ला का कहना है कि घर में बेटे की शादी की बात चल रही थी,इस दौरान 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के गृह प्रवेश की डेट भी फिक्स हो गई।ऐसे में इस शुभ दिन ही उन्होंने अपने बेटे की शादी करने के लिए सोंचा और लड़की पक्ष के लोगों से बातचीत की।बातचीत के बाद दोनों पक्ष रजामंद हो गए और रिश्ता इसी खास दिन होना सुनिश्चित कर दिया गया।
रोहन राज की मां ऋतुराज का कहना है कि यह दिन उनके लिए बेहद खास है भगवान राम अयोध्या में विराजमान होंगे,ऐसे में इस दिन को खास बनाने के लिए उन्होंने अपने बेटे की शादी इसी दिन तय कर दी।रामलला के आगमन के दिन अपनी शादी को रोहन राज दोगुनी खुशी के तौर पर देख रहे हैं।
दूल्हा बनने वाले रोहन राज का कहना है कि इस अविस्मरणीय पल को उनका परिवार खोना नहीं चाहता था।भगवान राम का जिस दिन गृह प्रवेश होगा इस शुभ दिन ही उनका विवाह होगा।ऐसे में उनकी जिंदगी में इससे खास दिन भला क्या हो सकता है।यही वजह है कि उनके परिवार ने 22 जनवरी की तारीख उनके विवाह के लिए सुनिश्चित की है।