New Delhi: दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉलेजों, विभागों को महिला शौचालयों और ‘चेंजिंग रूम’ के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का दिया निर्देश

New Delhi: दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉलेजों, विभागों को महिला शौचालयों और ‘चेंजिंग रूम’ के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का दिया निर्देश

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने कॉलेजों को महिला शौचालयों और ‘चेंजिंग रूम’ के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रशासन ने हालिया परामर्श में अपने कॉलेजों और विभागों से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए संस्थानों और छात्रावासों के सभी द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए।

डीयू की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दिल्ली पुलिस की सिफारिशों के बाद, हमने आईआईटी-दिल्ली में हुई हालिया घटना के मद्देनजर कॉलेज महोत्सव के दिशानिर्देशों में प्रासंगिक चीजें जोड़ी हैं।

हमने कॉलेजों को सुरक्षा के मद्देनजर महोत्सव के दौरान महिलाओं के शौचालयों और ‘ड्रेसिंग रूम’ के सामने सीसीटीवी लगाने के लिए कहा है।’’ पिछले साल अक्टूबर में, दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज की लगभग 10 छाआओं ने शिकायत की थी कि आईआईटी-दिल्ली के महोत्सव में एक फैशन शो के दौरान संस्थान के शौचालय में कपड़े बदलते समय गुप्त रूप से उनकी वीडियो बनाई गई थी।

Leave a Reply

Required fields are marked *