भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच जीतकर इतिहास रच दिया. रोहित 14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे लेकिन वह खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए. रोहित ने इस दौरान ऐसा कारनामा किया जो आज तक दुनिया का कोई भी पुरुष क्रिकट खिलाड़ी नहीं कर सका था. हिटमैन यह उपलब्ध हासिल करने वाले विश्व के इकलौते मेंस क्रिकेटर बन गए हैं.
मोहाली टी20 को भारत ने 6 विकेट जीता. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का यह 149वां मुकाबला था. उन्होंने अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ 100वीं टी20 जीत दर्ज की. हिटमैन अब 100 टी20 मैचों में जीत दर्ज करने वाले दुनिया के पहले मेंस क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित शर्मा से आगे अब इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वेट हैं जो 111 टी20 मैचों में जीत का हिस्सा रही हैं. एलिसा हीली और एलिस पेरी के नाम भी 100-100 टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड है. लेकिन रोहित से पहले पुरुष क्रिकेट में ऐसा कोई नहीं कर सका था.
शोएब मलिक और कोहली काफी पीछे हैं
भारत अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक 86 औ विराट कोहली 73 टी20 मैचों में जीत का हिस्सा रहे हैं. वहीं मोहम्मद हफीज और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के नाम एक समान 70-70 टी20 मैच जीत का रिकॉर्ड है. दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा आगामी टी20 विश्व कप 2024 में भी कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं. रोहित 427 दिन बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने उतरे थे.
रोहित छठी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में हुए रन आउट
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार रन आउट होने वाले के मामले में दिग्गज एमएस धोनी और विराट कोहली की बराबरी कर ली है. रोहित छठी बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रनआउट हुए. धोनी और विराट भी इंटरनेशनल क्रिकेट में छह बार रन आउट हो चुके हैं. रोहित ने मोहाली टी20 में मिडऑफ पर शॉट खेलकर सिंगल लेना चाहा लेकिन नॉन स्ट्राइक एंड से गिल क्रीज से बाहर नहीं निकले. गिल ने रोहित को रन दौड़ने के लिए मना भी किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. रोहित दौड़कर नॉन स्ट्राइक एंड पर गिल पास पहुंच चुके थे.