New Delhi: लंबा खेलने वाले हैं शिवम, रोहित-द्रविड़ जल्दी नहीं छोड़ेंगे, वर्ल्ड कप तक तो बिलकुल नहीं...

New Delhi: लंबा खेलने वाले हैं शिवम, रोहित-द्रविड़ जल्दी नहीं छोड़ेंगे, वर्ल्ड कप तक तो बिलकुल नहीं...

भारत ने अफगानिस्तान को पहले टी20 मैच में आसानी से हरा दिया. कप्तान रोहित शर्मा तकरीबन 15 महीने बाद टी20 टीम में तो लौटे, पर खाता नहीं खोल सके. लेकिन 3 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे शिवम दुबे ने इस मैच को अपना बना लिया. शिवम के रन बनाने और विकेट लेने से ज्यादा अहम उनकी अप्रोच रही. पूर्व विकेटकीपर सबा करीम की मानें तो शिवम दुबे को हार्दिक पंड्या की तरह तैयार किया जा रहा है. टीम मैनेजमेंट के पास उनके लिए रोल तय है.

भारत ने मोहाली में खेले गए टी20 मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया. प्लेयर ऑफ द मैच शिवम दुबे रहे. भारत की जीत के बाद ‘जियो सिनेमा’ पर बातचीत करते हुए सबा करीम ने कहा, ‘इस मैच को युवाओं ने जिताया. चाहे शुभमन हों या तिलक वर्मा या जीतेश शर्मा… सभी ने अच्छा खेल दिखाया. लेकिन मेरी नजर में इस मैच के असली हीरो शिवम दुबे रहे. उन्होंने 40 गेंद पर 60 रन की पारी खेली और सिर्फ 9 रन देकर एक विकेट भी लिया.’

पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने शिवम की पारी पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा, ‘आप सिर्फ उनके रन को मत देखिए. आप यह देखिए कि उन्होंने कैसे बड़े-बड़े शॉट लगाए. सबसे बड़ी बात यह कि उन्हें जो रोल दिया गया था, उसे उन्होंने बखूबी निभाया. यह वही रोल है, जो हार्दिक पंड्या निभाते हैं. इसी साल जून में वर्ल्ड कप होना है और भारततीय मैनेजमेंट शिवम को उसी के मद्देनजर तैयार कर रहा है. इस बार रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ की जोड़ी शिवम को पूरा मौका देने जा रही है. वे (रोहित-द्रविड़) इस बार शिवम को जल्दी छोड़ने वाले नहीं हैं.’

सबा ने यह भी कहा कि टी20 वर्ल्ड कप सामने है. ऐसे में शिवम टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. बता दें कि शिवम दुबे ने 95 दिन बाद टीम इंडिया में वापसी की और अर्धशतक जमाकर इसका जश्न मनाया. यह शिवम के 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने 2019 में 50 रन का आंकड़ा पार किया था. शिवम ने 8 दिसंबर 2019 को 54 रन की पारी खेली थी.

Leave a Reply

Required fields are marked *