चैंपियन क्रिकेटर बदलना पड़ा अपना मुल्क, एक देश के लिए U19 वर्ल्‍ड कप और सीनियर क्रिकेट दूसरे के लिए...

चैंपियन क्रिकेटर बदलना पड़ा अपना मुल्क, एक देश के लिए U19 वर्ल्‍ड कप और सीनियर क्रिकेट दूसरे के लिए...

आईसीसी मेंस वर्ल्‍डकप 2023 के बाद अब बारी आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍डकप (ICC U-19 World Cup 2024) की है. अंडर-19 वर्ल्‍डकप का आयोजन 19 जनवरी से 11 फरवरी 2024 तक होगा. टूर्नामेंट का आयोजन हर दो वर्ष में होता है और गत चैंपियन भारत (Indian Squad for U19 World Cup) के सामने खिताब को बरकरार रखने की चुनौती है. 2022 में यश धुल की अगुवाई में भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्‍डकप चैंपियन बनी थी. टूर्नामेंट में इस बार भारतीय टीम की कप्‍तानी उदय सहारण (Uday Saharan) के हाथों में है.

बता दें, अंडर 19 वर्ल्‍डकप का आयोजन वर्ष 1988 में प्रारंभ हुआ है. अंडर 19 वर्ल्‍डकप को सीनियर क्रिकेट में एंट्री का ‘बड़ा प्‍लेटफॉर्म’ कहना ज्‍यादा सही होगा. इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई प्‍लेयर्स ने बाद में सीनियर लेवल के क्रिकेट में भी चमक बिखेरी, इसमें विराट कोहली, केन विलियमसन, रवींद्र जडेजा, युवराज सिंह, मोहम्‍मद कैफ, बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी आदि प्रमुख हैं. इससे अलग कुछ ऐसे क्रिकेटर भी रहे हैं जो अंडर 19 वर्ल्‍डकप में किसी एक देश की ओर से खेले और बाद में सीनियर स्‍तर पर अन्‍य देश की टीम का प्रतिन‍िधित्‍व किया. नजर डालते हैं ऐसे प्रमुख क्रिकेटरों पर जो इस टूर्नामेंट में किसी देश से खेले और सीनियर लेवल पर किसी अन्‍य देश की टीम से.

इयोन मोर्गन : बाएं हाथ के बैटर इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) वर्ष 2004 और 2006 के अंडर 19 वर्ल्‍डकप में आयरलैंड की ओर से खेले. इस दौरान उन्‍होंने 13 मैचों में 50.50 के औसत से 606 रन बनाए थे. मोर्गन बाद में सीनियर स्‍तर पर इंग्‍लैंड की ओर से खेले और वर्ल्‍डकप 2019 में चैंपियन बनी इंग्‍लैंड टीम के कप्‍तान रहे. सीनियर स्‍तर पर मोर्गन ने 248 वनडे मैच खेले जिसमें से 23  मैच आयरलैंड के लिए खेले जबकि 225 मैच इंग्‍लैंड की ओर से. टेस्‍ट और टी20 इंटरनेशनल में भी वे इंग्‍लैंड टीम के लिए खेले.

जोनाथन ट्रॉट : दाएं हाथ के जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) 2000 के अंडर 19 वर्ल्‍डकप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेले और चार मैचों में 70 के औसत से 140 रन बनाए. सीनियर लेवल पर वे इंग्‍लैंड की ओर से खेले. इंग्‍लैंड के लिए 52 टेस्‍ट, 68 वनडे और सात टी20I उन्‍होंने खेले. टेस्‍ट क्रिकेट में 44.08 के औसत से 3835, वनडे में 51.25 के औसत से 2819 और टी20 में 23 के औसत से 138 रन ट्रॉट के नाम पर हैं. वर्ल्‍डकप 2023 में ट्रॉट अफगानिस्‍तान टीम के कोच रहे. उनके मार्गदर्शन में अफगान टीम ने इंग्‍लैंड, पाकिस्‍तान और श्रीलंका जैसी दिग्‍गज टीमों को पटखनी दी थी.

इमरान ताहिर: दाएं हाथ के लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) वर्ष 1998 के अंडर 19 वर्ल्‍डकप में पाकिस्‍तान की ओर से खेले थे और छह मैचों में 27.85 के औसत से सात विकेट लिए थे. बाद में वे दक्षिण अफ्रीका सेटल हो गए और वहीं उनका विवाह हुआ. सीनियर स्‍तर पर इस स्पिन बॉलर ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 20 टेस्‍ट, 107 वनडे और 38 टी20 मैच खेले. टेस्‍ट क्रिकेट में 57, वनडे में 173 और टी20 इंटरनेशनल में 63 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं.

कॉलिन डि ग्रैंडहोम : हरफनमौला कॉलिन डि ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) वर्ष 2004 के अंडर 19 वर्ल्‍डकप में जिम्‍बाब्‍वे की ओर से खेले थे और छह मैचों में 23.50 के औसत से 94 रन बनाए थे. गेंदबाजी में कोई विकेट उनके हाथ नहीं लगा था. उन्‍होंने बाद में न्‍यूजीलैंड टीम की ओर से खेलने का फैसला किया और इस टीम की ओर से 29 टेस्‍ट, 45 वनडे और 41 टी20 मैच खेले. टेस्‍ट में 1432 रन व 49 विकेट, वनडे में 742 रन व 30 विकेट उनके नाम पर हैं. टी20 इंटरनेशनल में 505 रन बनाने के अलावा 12 विकेट भी उन्‍होंने लिए हैं.

एंडी कैडिक : इंग्‍लैंड की ओर से एंडी कैडिक (Andy Caddick) ने सीनियर स्‍तर पर कई मैच खेले लेकिन वर्ष 1988 के अंडर 19 वर्ल्‍डकप में वे न्‍यूजीलैंड टीम के सदस्‍य थे. कैडिक ने टूर्नामेंट में केवल एक मैच ही खेला था, बाद में उन्‍होंने अपना ‘बेस’ इंग्‍लैंड शिफ्ट कर लिया और 1991 में काउंटी क्रिकेट में समरसेट की ओर से खेले. सीनियर स्‍तर पर वे इंग्‍लैंड की ओर से वर्ल्‍डकप भी खेल चुके हैं. 62 टेस्‍ट में 234 और 54 वनडे में 69 विकेट दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने हासिल किए.

क्रेग कीस्‍वेटर : दाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर क्रेग कीस्‍वेटर (Craig Kieswetter) को एक समय इंग्‍लैंड का शॉर्टर फॉर्मेट का बेहतरीन प्‍लेयर माना जाता था. वर्ष 2010 से 2014 के बीच उन्‍होंने 46 वनडे और 25 टी20I मैच इंग्‍लैंड के लिए खेले. वनडे में करीब 90 के स्‍ट्राइक रेट और 30.11 के औसत से 1054 तथा टी20 में 112 के स्‍ट्राइक रेट से 526 रन उन्‍होंने बनाए. वर्ष 2006 के अंडर 19 वर्ल्‍डकप में कीस्‍वेटर दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से खेले थे और पांच मैच में 30.75 के औसत से 123 रन बनाए थे. कीस्‍वेटर का जन्‍म दक्षिण अफ्रीका के जोहानिबसर्ग में हुआ था लेकिन सीनियर स्‍तर पर उन्‍होंने इंग्‍लैंड को चुना. इंग्‍लैंड की ओर से वे दो टी20 वर्ल्‍डकप में भी खेले और 2010 में टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. ब्रिजटाउन में 16 मई 2010 को खेले गए टी20 वर्ल्‍डकप के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ कीस्‍वेटर ने 49 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली थी.

इन प्‍लेयर्स के अलावा माइकल लंब (अंडर 19 वर्ल्‍डकप में दक्षिण अफ्रीका और बाद में इंग्‍लैंड) और ग्रांट इलियट (अंडर 19 वर्ल्‍डकप में दक्षिण अफ्रीका और बाद में न्यूजीलैंड) भी जूनियर और सीनियर स्‍तर पर अलग-अलग देशों की ओर से खेलने वाले प्रमुख क्रिकेटरों में शामिल हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *