New Delhi: भाई की शादी से सीधा पहुंचा मैच खेलने ओपनर, उतारा हेलीकॉप्टर मैदान पर, पाकिस्तान का कर चुका है बुरा हाल

New Delhi: भाई की शादी से सीधा पहुंचा मैच खेलने ओपनर, उतारा हेलीकॉप्टर मैदान पर, पाकिस्तान का कर चुका है बुरा हाल

ऑस्ट्रेलिया की पॉपुलर टी20 लीग बिग बैश के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इसमें एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. शुक्रवार को इस टूर्नामेंट में खास मुकाबला खेला जाना है. मैच तो आम है लेकिन इसमें खेलने वाला खिलाड़ी खास है. दरअसल हाल में टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वार्नर मुकाबला खेलने उतरेंगे. सिडनी थंडर के लिए खेलने वाले इस दिग्गज ने मैदान पर किसी हीरो जैसे एंट्री की.

बिग बैश 2024 इस वक्त काफी चर्चा में चल रहा है. वजह है ऑस्ट्रेलिया के धुंआधार खिलाड़ी डेविड वार्नर की एंट्री. पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज खेलकर टूर्नामेंट का रुख करने वाले इस अनुभवी बैटर ने मैदान पर जैसे एंट्री की वो वायरल हो गया है. डेविड वार्नर ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब पूरा ध्यान टी20 पर है. शुक्रवार को यह धुरंधर ऑस्ट्रेलिया की पॉपुलर टी20 लीग खेलने हेलीकॉप्टर से पहुंचा. उन्होंने मैदान ने सीधा हवाई मार्ग से कदम रखा.

हवाई मार्ग से मैदान में पहुंचे वार्नर

डेविड वॉर्नर ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में हेलीकॉप्टर से एंट्री मारी. इस धुरंधर को लेकर हेलीकॉप्टर सीधा मैदान में उतरा और फिर वह इंटरव्यू के लिए पहुंचे. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के सुपर स्टार ओपनर अपने भाई की शादी में शामिल होने के बाद सीधा सिडनी पहुंचे हैं. यहां वह हेलीकॉप्टर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर उतरे.

बिग बैश लीग का प्रसारण करने वाले चैनल 7 क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डेविड वार्नर का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो साझा किए जाने के साथ ही वायरल हो गया. शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के लिए बिग बैश लीग (BBL) का मुकाबला खेला जाना है.

Leave a Reply

Required fields are marked *