रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 टीम में लौटते ही क्रिकेट फैंस से लेकर एक्सपर्ट तक वर्ल्ड कप कॉम्बिनेशन की चर्चा में जुट गए हैं. रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में बिना खाता खोले रन आउट हो गए. जबकि विराट कोहली पहले मैच में खेले ही नहीं. अब नजर इंदौर में होने वाले दूसरे टी20 मैच पर है. विराट इस मैच में वापसी करेंगे. यशस्वी जायसवाल भी प्लेइंग इलेवन में लौट सकते हैं. ऐसे में विराट को किस नंबर पर खेलना चाहिए. पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल और सबा करीम की इस पर अलग-अलग राय है. दिलचस्प बात यह है कि इनमें से एक दिग्गज तो विराट कोहली से ओपनिंग कराने के पक्ष में है.
अगला टी20 वर्ल्ड कप जून में होना है. यूं तो अभी इस क्रिकेट महाकुंभ के लिए 5 महीने का वक्त है, लेकिन अगर हम मैचों की बात करें तो भारत को अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 2 टी20 मैच खेलने हैं. इसके बाद भारतीय क्रिकेटर या तो टेस्ट मैच खेलेंगे या फिर आईपीएल में उतरेंगे. जाहिर है भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज साथ खेलकर कुछ प्रयोग करने का आखिरी वक्त है. भारत के पहला टी20 मैच जीतने के बाद सबा करीम और पार्थिव पटेल ने ‘जियो सिनेमा’ के पोस्ट मैच शो में इस पर विस्तार से बात की.
तीसरे नंबर पर ही खेलें विराट
विराट कोहली जब लौटेंगे तो किस नंबर पर खेलेंगे… इस सवाल पर सबा करीम ने कहा, ‘मुझे पता है कि पार्थिव की राय मुझसे अलग है. लेकिन मेरा स्पष्ट मानना है कि विराट को तीसरे नंबर पर ही खेलना चाहिए. सबको पता है कि अगला टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में होना है, जहां की पिचें बहुत अच्छी नहीं रहने वाली हैं. ऐसे में आपको एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होगी, जो पिच पर खड़ा होना जानता है और बाद में अपनी पारी को एक्सलरेट कर सकता है.’
पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि विराट तीसरे नंबर पर खेलते हुए वही भूमिका निभाएं, जो अब तक निभाते रहे हैं. इससे रोहित और बाकी खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी मिलती है. हालांकि, पार्थिव पटेल, अपने सीनियर सबा करीम से एकदम अलग राय रखते हैं.
विराट ओपनिंग करते हुए ज्यादा प्रभावी
पार्थिव पटेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. हमने देखा है कि विराट जब-जब ओपनिंग करते हैं, वे ज्यादा प्रभावी होते हैं. आईपीएल मैचों का उदाहरण भी लिया जा सकता है. हम सब जानते हैं कि जब विराट 30 गेंद पर 30 रन बनाते हैं तो उसके बाद वे इस मौके को कैसे बड़ी पारी में कन्वर्ट करते हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि विराट को अधिक से अधिक गेंदें खेलने का मौका मिलना चाहिए और ऐसा तभी होगा, जब वे ओपन करें.’