Uttar Pradesh: हाइटेक जमाना और देसी अंदाज में चोरी, मिनटों में पार करते लाखों का सामान... 2 को दबोचा

Uttar Pradesh: हाइटेक जमाना और देसी अंदाज में चोरी, मिनटों में पार करते लाखों का सामान... 2 को दबोचा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों चोर इस हाइटेक जमाने में पैदल चलकर चोरी की सभी वारदातों को अंजाम देते थे. साथ ही ये चोर मोबाइल फोन जैसी कोई दूसरी डिवाइस का इस्तेमाल किए बिना ही चोरी करते थे. इन दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस काफी लंबे समय से प्रयास कर रही थी, जो कि शातिर चोर अब हाथ लगे हैं. दोनों आरोपी जिले में लाखों की चोरी कर चुके हैं. कोई सुराग न मिलने की वजह से पकड़े नहीं जाते थे. दोनों चोरों ने पकड़ने जाने के बाद अपनी वारदातों का खुलासा किया है.

हरदोई की थाना हरियावां पुलिस ने जिले के कई जगहों पर चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. इलाके में दो शातिर चोरों का ग्रुप इन चोरी को अंजाम देता था. पुलिस लंबे संमय से दोनों को पकड़ने के लिए कोशिश में जुटी हुई थी. हरियावां पुलिस ने बीती रात करीब 2 बजे गांव खेमईपुरवा में दो शातिर बदमाशों को रजबहा नहर की पुलिया से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए इन बदमाशों के नाम शैलेन्द्र उर्फ लुक्का दूसरे चोर का नाम राजकिशोर है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी तादाद में कीमती गहने, 4 लाख पांच हजार रुपये कैश, मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए हैं.

सख्ती से पूछने पर चोरों ने बताया कि वो अपने एक दूसरे दोस्त की मदद से दिन में मोटरसाइकिल पर बैठकर ताला बंद दुकानों की रैकी करते थे. मौका पाकर रात के समय ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. चोरी के दौरान ये बदमाश दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे उखाड़कर नदी में फेंक देते थे. इन सीसीटीवी कैमरे की तलाश जारी है.

शातिर चोरों ने मोटरसाइकिल भी चुराई एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने इस मामले में बताया कि इन आरोपियों के पास से चोरी का जो सामान मिला है. वो थाना हरियावां और थाना बेनीगंज के इलाके से चुराया गया है. इनमें 11 नवंबर 2023 की रात संडीला-बेनीगंज मार्ग पर पड़ने वाले गांव कोथावां में हीरो मोटरसाइकिल के शोरूम के शटर पर लगा ताला तोड़कर नगदी की चोरी की गई है. 8 दिसंबर 2023 को गांव हास बरौली में लगने वाले मेले से बरामद की गई मोटरसाइकिल चुराई गई थी. इसके अलावा 04 जनवरी 2024 को गांव उतरा में एक घर का ताला तोड़कर गहने चोरी किए गए थे.

चोरी में मोबाइल का नहीं करते थे इस्तेमाल एसपी केशव चंद्रगोस्वामी ने आगे बताया कि दोनों शातिर चोर अपने एक दूसरे साथी के मिलकर पहले दिन में बंद मकानों और दुकानों की रैकी करते थे. रात में मौका पाकर दुकानों और मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. ये शातिर चोर, चोरी किए गए इन्हीं पैसो से अपना जीवन बिताते हैं. दोनों ही बदमाश मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों पैदल चलकर इन घटनाओं को अंजाम देते हैं. पुलिस ने बताया कि मोबाइल ना रखने के बावजूद इन दोनों आरोपियों को चोरी के अलावा सर्विलांस और हाईटेक इक्विपमेंट की अच्छी जानकारी है, जिस वजह से ये दोनों अभी तक पकड़े नहीं जा रहे थे. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Required fields are marked *