आईआईटी कानपुर में एमटेक के एक छात्र ने तनाव में आकर खुदकुशी कर ली. मृतक छात्र का नाम विकास कुमार मीणा है. वह मेरठ का रहने वाला था. एमटेक के छात्र ने बुधवार रात अपने रूम में लगे सीलिंग फैन से लटककर आत्महत्या की है. छात्र के आत्महत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर कल्यानपुर थाने की पुलिस ओर फोरेंसिटक टीम जांच के लिए पहुंच गई.
पुलिस ने बताया कि आईआईटी कानपुर में एरोस्पेस इंजीनियरिंग से छात्र विकास कुमार मीणा एमटेक कर रहा था. बुधवार रात को विकास ने अपने हॉस्टल के कमरे में मफलर से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. जानकारी मिलने पर विकास को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दोस्तों ने कमरे की तोड़ी खिड़की
मृतक के दोस्तों ने बताया कि विकास मूल रूप से मेरठ का रहने वाला था. एमटेक अंतिम वर्ष की परीक्षा में फेल होने की वजह से विकास तनाव में रहता था. दोस्तों के अनुसार विकास को डर था की उसको संस्थान से निष्कासित कर दिया जाएगा. बुधवार रात को विकास कमरे में अकेला था और जब काफी देर तक कमरे की बत्ती नहीं जली तो दोस्तों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. कोई उत्तर नहीं मिलने पर खिड़की का कांच तोड़ कर देखा तो विकास फंदे से लटका हुआ था.
एक महीने के अंदर आत्महत्या की दूसरी वारदात
कुछ दिन पहले ही आईआईटी कानपुर के शोधार्थी डॉक्टर पल्लवी चिल्का ने तनाव के चलते आत्महत्या कर ली थी. एक महीने के अंदर दो सुसाइड होने की वजह से संस्थान प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. छात्रों को तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए काउंसलिंग की बात होती है लेकिन संस्थान प्रशासन इसमें पिछड़ता नजर आ रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विकास के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई.