विराट कोहली और रोहित शर्मा भले ही टीममेट्स हों, लेकिन इन दोनों के बीच गजब का मुकाबला देखने को मिलता रहा है. एक ऐसी रेस, जिसमें कभी विराट आगे हो जाते हैं तो कभी रोहित शर्मा. टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक रन बनाने की रेस ऐसी ही है. इसमें पहले रोहित शर्मा आगे थे. फिर विराट आगे निकल गए. क्रिकेट इतिहास ने ऐसी तारीख भी देखी जब टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में ये दोनों खिलाड़ी बराबरी पर खड़े थे. यानी दोनों के नाम के सामने बराबर रन दर्ज थे. 2024 में विराट कोहली इस रेस में आगे निकलते दिख रहे हैं. अगर विराट भारत अफगानिस्तान टी20 सीरीज में अपनी छवि के मुताबिक प्रदर्शन करते हैं तो रोहित और पीछे छूट सकते हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड इस समय विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 115 मैचों में 52.73 की औसत से 4008 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 137.96 और सर्वोच्च स्कोर 122* रन है. विराट ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. विराट दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 50 से अधिक की औसत से 1000 से अधिक रन बनाए हैं. इससे विराट की निरंतरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. विराट 4000 से ज्यादा टी20आई रन बनाने वाले दुनिया के अकेले बैटर भी हैं.
शतकों के मामले में विराट से आगे रोहित
रोहित शर्मा सबसे अधिक टी20आई रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 148 मैच में 31.32 की औसत से 3853 रन बनाए हैं. रोहित का इस फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट 139.24 है, जो विराट से थोड़ा ही ज्यादा है. इसी तरह रोहित ने विराट के मुकाबले ज्यादा शतक भी लगाए हैं. उन्होंने 4 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं.
15 महीने बाद टी20 टीम में लौटे विराट-रोहित
स्पष्ट है कि रोहित शर्मा अभी विराट कोहली से 155 रन पीछे हैं. अब रोहित और विराट दोनों ही अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते दिखेंगे. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अपने रनों को आगे ले जाएंगे. हां अगर रोहित एक-दो विशाल पारी खेलें और विराट फेल हो जाएं तो सबसे अधिक रन की इस लिस्ट में बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, ऐसा होने की संभावना कम ही है. दोनों ही खिलाड़ी 15 महीने बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं.
जब 2633 रन पर बराबरी पर आए विराट-रोहित
क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि रोहित शर्मा ने 2007 में ही भारत के लिए पहला टी20 मैच खेल लिया था. जबकि विराट कोहली को इसके लिए 2010 तक इंतजार करना पड़ा. विराट कोहली के डेब्यू करने से पहले रोहित शर्मा 17 टी20 मैच खेल चुके थे और उनके नाम 36.11 की औसत से 325 रन दर्ज हो चुके थे. इसके कुछ साल बाद ही विराट ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. फिर आई 11 दिसंबर 2019 की तारीख, जिस दिन विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बराबर 2633-2633 रन दर्ज थे. खास बात यह कि विराट और रोहित उस दिन सबसे अधिक रन बनाने वाली लिस्ट में संयुक्त रूप से नंबर-1 भी थे. सात जनवरी 2020 को विराट कोहली इस रेस में फिर आगे निकल गए.
बाबर आजम दे रहे चुनौती
सबसे अधिक टी20आई रन के मामले में विराट कोहली को रोहित के बाद पाकिस्तान के बाबर आजम ही चुनौती दे रहे हैं. बाबर आजम ने 104 मैच में 41.48 की औसत से 3485 रन बनाए हैं. हालांकि, बाबर आजम का स्ट्राइक रेट (128.40) विराट और रोहित के मुकाबले काफी कम है. बाबर आजम ने नाम इस फॉर्मेट में 3 शतक और 30 अर्धशतक दर्ज हैं. आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (3438) भी बाबर आजम से थोड़े ही पीछे हैं. मौजूदा क्रिकेटरों में विराट, रोहित, बाबर और स्टर्लिंग को छोड़ दें तो एक भी बैटर 3000 टी20आई रन नहीं बना सका है