भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच पहला टी20 मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 14 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करते दिखाई देंगे. आखिरी टी20 उन्होंने साल 2022 में ही इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. हालांकि, अगर आप भी पहले टी20 के लिए ड्रीम इलेवन टीम बनाने की सोच रहे हैं तो हम इसमें आपकी मदद करेंगे.
कप्तानी के विकल्प: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 के लिए विराट कोहली को कप्तान बनाना गलत नहीं होगा. विराट का अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. जब दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2022 में भिड़ी थी तो विराट ने उस मैच में शतक जड़ा था. वहीं, कप्तानी के दूसरे विकल्प शुभमन गिल हो सकते हैं. पिछले कुछ समय में उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है.
उप कप्तानी के विकल्प: राशिद खान उप कप्तानी के पहले विकल्प हो सकते हैं. अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में तो वो टीम इंडिया के खिलाफ उतने कारगर साबित नहीं हुए हैं. लेकिन आईपीएल में वह अक्सर भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा बनते हैं. रोहित शर्मा को दूसरे विकल्प के रूप में देखना गलत नहीं होगा. वह टीम को जिस तरह का स्टार्ट देते हैं. वह कमाल का रहता है. ऐसे में रोहित भी बढ़िया प्वाइंट्स दिला सकते हैं.
विकेटकीपर: संजू सैमसन या रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज: रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल
ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा
गेंदबाज: नवीन उल हक, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, राशिद खान
फाइनल ड्रीम इलेवन टीम: विराट कोहली (कप्तान), रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर) , इब्राहिम जादरान, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नवीन उल हक, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, राशिद खान (उपकप्तान), मुकेश कुमार