New Delhi: तुम सबके लिए मैं अकेला ही काफी हूं... अकरम-वकार-शोएब अख्तर को भारतीय दिग्गज का चैलेंज

New Delhi: तुम सबके लिए मैं अकेला ही काफी हूं... अकरम-वकार-शोएब अख्तर को भारतीय दिग्गज का चैलेंज

क्रिकेट में सबसे चर्चित कोई मुकाबला होता है तो वह भारत पाकिस्तान का होता है. चाहे दोनों देशों की टीमें हों या क्रिकेटर, जब भी आमने-सामने आते हैं तो फैंस को कुछ रोमांचक ही देखने को मिलता है. एक बार फिर यह नजारा देखने को मिला जब वीरेंद्र सहवाग के सामने वसीम अकरम, वकार यूनुस और शोएब अख्तर आ गए. मजेदार बात यह कि इस बार हरभजन सिंह भी इन सबके साथ थे, लेकिन वे भी सहवाग के निशाने पर रहे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब चल रहा है. इस वीडियो में वीरेंद्र सहवाग, वसीम अकरम, वकार यूनुस, शोएब अख्तर के साथ हरभजन सिंह भी नजर आ रहे हैं. वीडियो आईएलटी20 (ILT20) से जुड़ा है. भारत और पाकिस्तान के पांचों दिग्गज सहवाग, हरभजन, अकरम, वकार और अख्तर डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 (DP World ILT20) में कॉमेंट्री करते नजर आएंगे.

वीडियो में वीरेंद्र सहवाग बाकी क्रिकेटरों से पहले दिखते हैं. उनके बाद शोएब अख्तर आते हैं और कहते हैं कि ये किसको बुला रखा है. मैं तो समझा था कि खासिल बॉलर बुलाया गया है. इस पर सहवाग कहते हैं कि पहली गेंद पर चौका मारना मेरा काम है तुम्हारा नहीं.

सहवाग और शोएब अख्तर की ये बात चल ही रही होती है कि वकार और अकरम भी वीडियोकॉल को ज्वाइन कर लेते हैं. इस पर अख्तर हंसते हुए कहते हैं कि ओए वीरू, डरना नहीं. पिछली बार जब हम तीनों मिले थे ना तब तुम अपना चश्मा साफ कर रहे थे. इस पर वकार ठहाका लगाकर हंस पड़ते हैं. सहवाग जवाब देते हैं कि शोएब बवाल करना अच्छी बात है लेकिन थोड़ा कंट्रोल में. चश्मे साफ करके अब मैं लेंस पहनता हूं. तुम्हारा खूबसूरत चेहरा देखने के लिए.

अभी सहवाग पाकिस्तानी पेसर को जवाब दे ही रहे थे कि हरभजन सिंह भी वीडियो ज्वाइन कर लेते हैं. तब सहवाग कहते हैं- ‘अरे यहां सच में बॉलर्स ही अलाउड हैं क्या. कोई बात नहीं. तुम सबके लिए मैं अकेला ही काफी हूं.’ बता दें कि 19 जनवरी से आईएलटी20 लीग शुरू हो रही है.

Leave a Reply

Required fields are marked *