Samsung: पेश किया अनोखा डिस्प्ले, अगर स्मार्टफोन में लग जाए तो देखने लगेंगे लोग, मजबूती भी गजब

Samsung: पेश किया अनोखा डिस्प्ले, अगर स्मार्टफोन में लग जाए तो देखने लगेंगे लोग, मजबूती भी गजब

Samsung ने CES 2024 के दौरान एक नई फोल्डेबल स्क्रीन टेक्नोलॉजी को शोकेस किया है. इस टेक्नोलॉजी के जरिए क्लैमशेल-स्टाइल वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन्स रेगुलर फ्लिप फोन की तरह ओपन होंगे और फोल्ड होंगे. बल्कि पीछे की तरफ भी बेंड हो सकेंगे. कंपनी के दावे के मुताबिक ये ‘360 डिग्री फ्लेक्स इन एंड आउट’ ड्यूरेबल होगा और इससे कंटेंट के लिए दिखाने के लिए एक्सटर्नल डिस्प्ले की जरूरत खत्म हो जाएगी. क्योंकि, इनर स्क्रीन का ही इस्तेमाल इंफॉर्मेशन एक्सेस करने के लिए किया जा सकेगा.

CES 2024 के दौरान सैमसंग ने नए ‘Flex In & Out’ कॉन्सेप्ट डिवाइस को शोकेस किया. इसमें Galaxy Z Flip 5 की तरह एक फोल्डेबल स्क्रीन है. हालांकि, जहां अभी कंपनी के लेटेस्ट क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल फोन में एक एक्सर्टनल डिस्प्ले मौजूद है तो वहीं ये कॉन्सेप्ट डिवाइस फॉरवर्ड और बैकवर्ड दोनों ही तरफ फोल्ड हो सकता है.360 डिग्री फोल्डेबल डिस्प्ले के जरिए स्क्रीन के फोल्ड होने पर भी कंटेंट को एक्सेस किया जा सकेगा.

एक्सट्रीम टेम्परेचर में की गई टेस्टिंग

सैमसंग ने ये भी कहा है कि इस कॉन्सेप्ट फोल्डेबल डिवाइस में इस्तेमाल किया गया पैनल कई ड्यूरेबिलिटी टेस्ट से होकर गुजरा है. कंपनी ने दावा किया है कि पैनल को -20 डिग्री से लेकर 60 डिग्री सेल्सियस तक एक्सट्रीम टेम्परेचर में फोल्ड किया गया है. इतना ही नहीं इसे रेत से रगड़कर भी देखा गया और पानी में डुबाया भी गया था. ड्यूरेबिलिटी टेस्ट के दौरान इस फोल्डेबल पैनल पर बास्केटबॉल भी बाउंस किया गया था.

फिलहाल सैमसंग ने इस ‘फ्लेक्स इन एंड आउट’ डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को किसी फ्यूचर Galaxy Z Flip स्मार्टफोन में लगाने की घोषणा नहीं की है. जब ये फोल्डेबल फोन लॉन्च होगा तो इस डिस्प्ले के होने से फोन में आउटर डिस्प्ले लगाने की जरूरत खत्म हो जाएगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *