New Delhi: शाओमी के 3 फोन पर पहली बार ऑफर्स, खासियत ऐसी कि out of stock होना तय!

New Delhi: शाओमी के 3 फोन पर पहली बार ऑफर्स, खासियत ऐसी कि out of stock होना तय!

Xiaomi Redmi new phone: शाओमी अपने एक से बढ़ कर एक धांसू फोन को लकर काफी चर्चा में रहती है. पिछले हफ्ते कंपनी ने रेडमी नोट 13 सीरीज़ में तीन फोन लॉन्च किए हैं. खास बात ये है कि इस सीरीज़ के तीनों पावरफुल फोन रेडमी नोट 13 5जी, रेडमी नोट 13 प्रो 5जी, रेडमी नोट 13 प्रो+ 5जी को आज (10 दिसंबर) पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी, और यहां से ग्राहक कई तरह की डील और डिस्काउंट का फायदा पा सकते हैं. फोन को Mi.कॉम और फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है.

कीमत की बात करें तो Redmi Note 13 5G की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत फोन के 6GB+128GB वेरिएंट की है. फोन को ICICI बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर पर 1,500 रुपये की छूट पाई जा सकती है.

वहीं, Redmi Note 13 Pro 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है. फोन को ICICI बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर पर 2,500 रुपये की छूट पाई जा सकती है.

इसी तरह Redmi Note 13 Pro+ की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की है. इस सीरीज़ के हाई वेरिएंट प्रो+ को भी ग्राहक  ICICI बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर पर 2,500 रुपये की छूट पर घर ला सकते हैं.

आइए जानते हैं कैसे हैं इन तीनों फोन के स्पेसिफिकेशंस…

रेडमी नोट 13 5जी फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,080×2,400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसमें 12GB तक रैम के साथ 6nm MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मौजूद है. कैमरे के तौर पर इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है. Redmi Note 13 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

दूसरी ओर Redmi Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G फोन की बात करें तो इनके फीचर्स  लगभग बेस मॉडल जैसे ही हैं. नोट 13 प्रो सीरीज़ में 6.67-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां हायर 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर है. लेकिन Note 13 Pro+ में यूज़र्स को Dimensity 7200-Ultra प्रोसेसर मिलता है. दोनों ही फोन में 12GB तक रैम भी मौजूद है.

रेडमी नोट 13 Pro 5G और नोट 13 प्रो+ 5G दोनों में ही 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इनमें भी 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

Leave a Reply

Required fields are marked *