बीजेपी अगले महीने से सभी विपक्षी दलों में सेंधमारी का बड़ा अभियान चलाने जा रही है. हर जिले से विपक्षी दलों के पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ कुछ वर्तमान जनप्रतिनिधियों की भी सूची बनाई गई है. विपक्ष में सेंधमारी करने की कमान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सौंपी गई है. बीजेपी ने पाठक की अगुवाई में एक कमेटी बनाई है.
इस कमेटी का काम किसी भी नेता को बीजेपी ज्वाइन कराने से पहले उसकी स्क्रीनिंग कराने की होगी. समिति में पाठक के अलावा प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर भी होंगे. यह जिलों से सभी नेताओं की रिपोर्ट मंगवाएंगे. दागी नेताओं को बीजेपी में नहीं लिया जाएगा. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान होर्डिंग लगवाने और दीवार लेखन की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री गोविंद शुक्ला को दी है.
गोविंद शुक्ला प्रचार-प्रसार की कमान संभालेंगे. बीजेपी के कार्यकर्ता गांवों तक पहुंचकर किसानों से भी संवाद करेंगे. गांव चलो अभियान की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह को दी गई है.
‘गांव चलो अभियान’ की शुरुआत
बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए ‘गांव चलो अभियान’ की शुरुआत की है. इसके जरिए बीजेपी गांव के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाएगी. चुनावी गतिविधियों के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं को देश के 7 लाख गांवों को जोड़ने का निर्देश दिया है. इसके तहत प्रत्येक गांव के लिए एक कार्यकर्ता जबकि बड़े गांवों के लिए एक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्लान है.
UP में बीजेपी का मिशन-80 का टारगेट
बता दें कि यूपी में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 80 सीटों पर कमल खिलाने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत क्लीन स्वीप करने की रणनीति है. इसी मद्देनजर बीजेपी अपने सियासी समीकरण को दुरुस्त करने में जुटी है, जिसके तहत पार्टी ने सपा-बसपा और कांग्रेस में सेंधमारी का प्लान बनाया है. ब्रजेश पाठक का दावा है कि राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. देश की जनता पीएम मोदी के साथ है.
पिछले लोकसभा चुनाव में किसको कितनी सीटें?
पिछले लोकसभा चुनाव में भाई-बहन की जोड़ी कोई करिश्मा नहीं दिखा पाई. कांग्रेस ने केवल एक सीट जीती थी. वहीं, सपा-बसपा ने गठबंधन में मिलकर चुनाव लड़ा था. पांच सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी जबकि 10 सीटें सपा के खाते में गई थी. वहीं, एनडीए गठबंधन को कुल 64 सीटें मिली थी