ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने हाल में टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया. ऐसे में मैनेजमेंट को दोनों ही फॉर्मेट में ऐसे खिलाड़ी की तलाश है जो उनकी कमी पूरी कर सके. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि टेस्ट में स्टीव स्मिथ से ओपनिंग करवानी चाहिए. वह 12 महीने के अंदर एक बेहतर ओपनर बनकर दिखा सकते हैं.
क्लार्क ने कहा, “मैं आपको स्टीव स्मिथ के बारे में बताता हूं. अगर वह ओपन करना चाहते हैं तो प्लीज उन्हें आप एक मौका दे सकते हो. वह 12 महीने के अंदर टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 ओपनर बन सकते हैं. वह काफी अच्छा खिलाड़ी है और परिस्थितियों को अच्छे से समझता है. स्मिथ इसका इंतजार नहीं करना चाहते कि ख्वाजा या वॉर्नर शतक लगाए. या मार्नस आकर दोहरा शतक लगाए. वह अब खुद दोहरा शतक लगाना चाहते हैं.”
क्लार्क ने आगे कहा,” तो मेरे हिसाब से उन्हें ओपन करना चाहिए. क्योंकि मुझे लगता है कि वह 12 महीने के अंदर एक बेस्ट ओपनर के रूप में दिखाई देंगे. लेकिन आप हैरान मत हो अगर वह ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ दें तो. क्योंकि वह अच्छा खेलता है और पूरा दिन मैदान पर बिता सकता है.”
बता दें कि स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 105 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है. 187 इनिंग में उन्होंने के औसत से कुल 9514 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 239 का रहा है. औसत की बात करें तो वह 50 से भी ज्यादा का रहा. हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया अपने अगले टेस्ट सीरीज में ओपनिंग के लिए किसे उतारती है.