भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2000 के दशक का दौर काफी सुनहरा था. कई खिलाड़ी उस समय छोटे शहरों से निकलकर टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे. देश में क्रिकेट का इतनी लोकप्रियता भी थी कि लोग इसे देखना काफी पसंद करते थे. 2000 के दशक के ही एक खिलाड़ी थे प्रवीण कुमार. जिनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका था. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पूर्व टीममेट्स पर ड्रिंक करने का आरोप लगाया है.
मेरठ के प्रवीण कुमार ने द लल्लनटॉप से बात करते हुए कहा, “जब मैं भारतीय टीम में था तो सीनियर्स कहते थे कि पीना नहीं, ये नहीं करना या वो नहीं करना. करते सब थे लेकिन बात वही है न कि बदनाम कर देते हैं कि पीके (प्रवीण कुमार) तो ड्रिंक करता है.” इस बीच प्रवीण से यह भी पूछा गया कि क्या सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली जैसे सीनियर्स ने उन्हें शराब न पीने के लिए कहा था?
मेरी छवि खराब की गई: प्रवीण
इसका जवाब देते हुए प्रवीण ने कहा, “नहीं, मैं नाम नहीं लेना चाहता कैमरे पे. पता सबको है कि किसने पीके को बदनाम किया है. हर कोई उसे जानता है. जो भी लोग मुझे पर्सनली जानते हैं. उन्हें पता है कि मैं कैसा हूं. मेरी खराब छवि बनाई गई.”
प्रवीण कुमार का करियर
बता दें कि प्रवीण कुमार भारत के लिए अब तक 6 टेस्ट 68 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान इस तेज गेंदबाज ने क्रमश: 27, 77 और 8 विकेट ले चुके हैं. वनडे में वह एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं. अच्छे आंकड़े के बावजूद उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. आईपीएल में प्रवीण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब जैसी टीमों के लिए भी खेल चुके हैं.