Lakhimpur Khiri: सात साल के बाघ का अवशेष मिला, जांच शुरू

Lakhimpur Khiri: सात साल के बाघ का अवशेष मिला, जांच शुरू

लखीमपुर खीरी जिले के दक्षिण खीरी वन प्रभाग के गोला रेंज के सिकंदरपुर बीट के जंगलों में सोमवार शाम सात-आठ साल का एक बाघ मृत पाया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) संजय बिस्वाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गश्त कर रही टीम ने जंगलों के अंदर बरौचा नाले के पानी में एक बाघ का अवशेष देखा। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच की।

डीएफओ ने बताया कि मृत बाघ एक वयस्क नर है और उसकी उम्र करीब सात से आठ साल आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि शरीर पर कोई चोट नहीं पाई गई और सभी महत्वपूर्ण अंग सुरक्षित पाए गए।

उन्होंने बताया कि एनटीसीए (राष्‍ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण) के दिशानिर्देश के अनुसार मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद बाघ की मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।

Leave a Reply

Required fields are marked *