रेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कुल 65,556 किलोमीटर (किमी) लंबी बड़ी लाइन (ब्रॉड गेज) में से 61,508 किमी या 93.83 प्रतिशत हिस्से का विद्युतीकरण किया जा चुका है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2023 के दौरान भारतीय रेल ने 6,577 किमी मार्ग का विद्युतीकरण पूरा किया। बयान में कहा गया है कि परिवहन का पर्यावरण हितैषी, तेज और कम ऊर्जा खपत की वाला माध्यम प्रदान करने के दृष्टिकोण के साथ रेलवे बड़ी लाइन का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
बयान में कहा गया है, ‘‘2014 तक, 21,801 किमी बड़ी लाइन नेटवर्क का विद्युतीकरण किया गया था।’’ रेल मार्ग के विद्युतीकरण के लाभों को रेखांकित करते हुए, मंत्रालय ने कहा कि इससे परिचालन लागत कम हो जाती है और रेलवे परिवहन का पर्यावरण हितैषी साधन बन जाता है।इसमें कहा गया है कि विद्युतीकरण से इलेक्ट्रिक इंजनों की बेहतर कार्य क्षमता के कारण माल ढुलाई और लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों की आवाजाही में भी सुधार होता है।