नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बैटर हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 32 साल के क्लासेन ने कहा है कि वे वॉइट बॉल क्रिकेट यानी वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे. हेनरिक क्लासेन दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 101 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने हाल ही में भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ 61 गेंद पर शतक ठोक दिया था.
हेनरिक क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 54 वनडे, 43 टी20 और 4 टेस्ट मैच खेले हैं. उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट के मुकाबले वनडे और टी20 फॉर्मेट में ज्यादा बेहतर रहा है. क्लासेन 2019 से 2023 के बीच 4 टेस्ट मैच में सिर्फ 104 रन बना सके. टेस्ट फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 35 रन रहा. जबकि वनडे फॉर्मेट में वे 4 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी उनके नाम 4 अर्धशतक हैं.
हेनरिक क्लासेन ने बयान जारी कर कहा, ‘मैं पिछली कुछ दिनों से सोच रहा था कि क्या मैं सही फैसला ले रहा हूं. यह सोचते हुए मेरी कई रातें जागते हुए बीतीं. मेरे लिए यह फैसला काफी मुश्किल रहा क्योंकि यह मेरा पसंदीदा फॉर्मेट रहा है.’
मेरी बैगी टेस्ट कैप सबसे कीमती
क्लासेन ने अपनी टेस्ट कैप को सबसे कीमती बताया है. उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘मैंने मैदान के भीतर और बाहर जो संघर्ष किया, उसकी बदौलत ही क्रिकेटर बन पाया. मुझे इस बात का गर्व है कि मैं अपने देश के लिए खेला. मेरी बैगी टेस्ट कैप, सबसे कीमती कैप है, जो मुझे दी गई.’
टीम में किए गए नजरअंदाज
माना जा रहा है कि हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल जैसी टी20 लीग पर ज्यादा ध्यान देने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है. यह भी कहा जा रहा है कि हेनरिक क्लासेन को लगता था कि उन्हें टेस्ट टीम से नजरअंदाज किया जा रहा है. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी क्लासेन की बजाय विकेटकीपर काइल वरेन को वरीयता दी गई.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं क्लासेन
हेनरिक क्लासेन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. हैदराबाद की फ्रेंचाइजी एसआरएच ने क्लासेन को 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. उसने 2024 के लिए भी दक्षिण अफ्रीका के इस विकेटकीपर बैटर को अपनी टीम में रीटेन किया है.